जयपुर. तेज होती गर्मी के बीच रेलवे की बड़ी खबर सामने आई है। उत्तर पश्चिम रेलवे जोन के रेलयात्रियों को 19 जून तक भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। एनडब्ल्यूआर ने 19 अप्रेल तक 19 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। एनडब्ल्यूआर जोन से नियमित तौर पर दिल्ली आने जाने वाले रेलयात्रियों की तादाद लाखों में रहती है। इन लाखों रेलयात्रियों का भार अब दूसरे पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर शिफ्ट होगा। अगर आप भी ट्रेन से दिल्ली जा रहे हैं तो ये खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि 15 अप्रेल से 19 अप्रेल के बीच उत्तर पश्चिम रेलवे जोन की 19 ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है। इनके साथ ही 9 ट्रेनों को आंशिक रद्द किया जा रहा है। जबकि 12 ट्रेनों का रूट बदला जा रहा है। 6 ट्रेनों को रि-शिड्यूल किया है। कुल मिलाकर 46 से 48 ट्रेनें प्रभावित होने जा रही है। इतने बड़े बदलाव के पीछे कारण है पालम-बिजवासन स्टेशनों बीच तकनीकी कार्यों के चलते ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। काम को तेजी से किया जा रहा है, क्योंकि ब्लॉक से लाखों रेलयात्री प्रभावित हो रहे हैं।
इन ट्रेनों को किया रद्द
- गाड़ी संख्या 22985 उदयपुर-दिल्ली 15 अप्रेल को रद्द
- गाड़ी संख्या 22986 दिल्ली -उदयपुर 16 अप्रेल को रद्द
- गाड़ी संख्या 12985 जयपुर-दिल्ली 16 और 18 अप्रेल को रद्द
- गाड़ी संख्या 12986 दिल्ली -जयपुर 16 और 18 अप्रेल को रद्द
- गाड़ी संख्या 04433 दिल्ली-रेवाड़ी 16 और 18 अप्रेल को रद्द
- गाड़ी संख्या 04434 रेवाड़ी-दिल्ली 16 और 18 अप्रेल को रद्द
- गाड़ी संख्या 04470 दिल्ली-रेवाड़ी 16 और 18 अप्रेल को रद्द
- गाड़ी संख्या 04500 रेवाड़ी-दिल्ली 16 और 18 अप्रेल को रद्द
- गाड़ी संख्या 04283 दिल्ली-रेवाड़ी 16 और 18 अप्रेल को रद्द
- गाड़ी संख्या 04285 दिल्ली-रेवाड़ी 16 और 18 अप्रेल को रद्द
- गाड़ी संख्या 04990 रेवाड़ी-दिल्ली 16 और 18 अप्रेल को रद्द
- गाड़ी संख्या 04989 दिल्ली-रेवाड़ी 16 और 18 अप्रेल को रद्द
- गाड़ी संख्या 04499 दिल्ली-रेवाड़ी 15 और 17 अप्रेल को रद्द
- गाड़ी संख्या 04469 रेवाड़ी-दिल्ली 16 और 18 अप्रेल को रद्द
- गाड़ी संख्या 04351 दिल्ली-हिसार 15 और 17 अप्रेल को रद्द
- गाड़ी संख्या 04368 हिसार-रेवाड़ी 15 और 17 अप्रेल को रद्द
- गाड़ी संख्या 04367 रेवाड़ी-हिसार 15 और 17 अप्रेल को रद्द
- गाड़ी संख्या 04352 हिसार-दिल्ली 16 और 18 अप्रेल को रद्द
- गाड़ी संख्या 14029 श्रीगंगानगर-दिल्ली 17 और 19 अप्रेल को रद्द रहेगी.
दिल्ली जाने के लिए यात्रियों को बसों को सहारा लेना पड़ेगा
रेलवे के अनुसार आने वाले 5 दिनों में तकनीकी काम को जल्द पूरा किया जाएगा। जयपुर, उदयपुर और हरियाणा से दिल्ली जाने वाले यात्रियों का भार रेलवे पर ज्यादा रहता है। लिहाजा इन इलाकों के लाखों यात्रियों को 19 अप्रेल तक दिल्ली जाने के लिए बसों को सहारा लेना पड़ेगा। अगर आप भी दिल्ली जा रहे है तो जाने से पहले इन ट्रेनों की सूची जरूर देख लें, ताकि कोई परेशानी ना हो।
