नई दिल्ली. Balasore train accident बालासोर रेल हादसे को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस कॉन्फेें्रस की है। उन्होंने बड़ा बयान देते हुए सीबीआई जांच की सिफारिश की है। रेल मंत्री ने कहा कि अब तक जो जानकारी मिली है उसके बाद रेलवे बोर्ड की तरफ से इस मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश की है। दो लाइन में पटरी की मरम्मत का काम लगभग हो गया है। इस हादसे में जिन लोगों की मृत्यु हुई है उनके परिवार से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। रेलवे बोर्ड की तरफ से इस मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश की गई है।
सीएम ममता बनर्जी ने बालासोर हादसे पर जताया दुख
बालासोर रेल हादसे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर दुख जताते हुए कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। जिस दिन यह घटना हुई उसी दिन हमने 150 एम्बुलेंस, 50 डॉक्टर, नर्स, बस और आपदा प्रबंधन की टीम दुर्घटनास्थल भेजी। हम ओडिशा सरकार का पूरा सहयोग कर रहे हैं। इस दुर्घटना में पश्चिम बंगाल के 162 लोगों की मृत्यु हो गई। यहां 206 लोगों का इलाज किया जा रहा है। ओडिशा में पश्चिम बंगाल के 73 लोग भर्ती हैं और 56 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। 182 लोगों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है।
ओडिशा ट्रेन हादसा : कांग्रेस ने पीएम मोदी से पूछा- क्या कोई जवाबदेही होगी?
ओडिशा ट्रेन हादसे पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा कि क्या इस भारी विफलता के लिए कोई जवाबदेही होगी? कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने कहा कि हादसे में मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। यह त्रासदी कैसे हुई, इस बारे में अधिक जानकारियां सामने आ रही हैं। उन्होंने पीएम मोदी से पूछा कि क्या कोई जवाबदेही होगी? या फिर सबसे बड़ी ट्रेन त्रासदी की जिम्मेदारी से आपकी सरकार बच जाएगी?
