- दौसा के मानपुरा थाना इलाके की घटना
- पीडि़ता पांच दिन तक रही आरोपियों के खौफ में
- अंतत: पीडि़ता अपनी ताई को लेकर पहुंची पुलिस थाने
दौसा. राजस्थान में एक बार फिर गैंगरेप का दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है। इस बार मामला दौसा जिले से जुड़ा है। यहां के मानपुरा थाना इलाके में तीन बदमाश युवक अनाथ नाबालिग लड़की को उठाकर ले गए। बाद में उससे गैंगरेप किया। आरोपियों ने वारदात का वीडियो भी बनाया है। बाद में पीडि़ता को छोड़ दिया और धमकी दी कि यदि किसी को बताया तो ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर देंगे। वारदात के पांच दिन बाद पीडि़ता अब पुलिस के पास पहुंची और उसने आपबीती बताई। मानपुर थाना पुलिस के अनुसार पीडि़ता ने शनिवार शाम को अपनी ताई के साथ थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीडि़ता ने तीन नामजद युवकों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज कराया है। एफआईआर में पीडि़ता ने बताया कि भेदाड़ी के रहने वाले शेबू, सुमेर और गोविंद मीणा ने 2 जनवरी को उसका अपहरण किया था। बाद में उसके साथ गैंगरेप की वारदात की। आरोपियों ने वारदात के दौरान का वीडियो भी बनाया। उन्होंने वीडियो वायरल करने की भी धमकी दी और उसे वापस वहीं पर छोड़ गए।
पीडि़ता ने ताई को बताई आपबीती
नाबालिग पीडि़ता के अनुसार वारदात के बाद वह डर गई थी। परिवार में कोई जिम्मेदार व्यक्ति नहीं था, इसलिए किसी को इस बारे में बताया नहीं। जैसे तैसे उसने 7 जनवरी को ताई को पूरी आपबीती बताई। इस पर ताई पीडि़ता को लेकर मानपुर थाने में पहुंची और वहां तीनों आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है।
एफआईआर दर्ज करने के बाद मानपुर पुलिस शनिवार रात पीडि़ता का मेडिकल कराने अस्पताल पहुंची। पुलिस ने पीडि़ता के बयान दर्ज कर लिए। पीडि़ता के न्यायालय में सीआरपीसी की धारा-164 के तहत बयान सोमवार को दर्ज करवाए जाएंगे। पूरे मामले की जांच मानपुर के डीएसपी दीपक मीणा को सौंपी गई है। आरोपियों का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है।
