उदयपुर. राजस्थान से एक बार फिर शर्मशार हो गया। इस बार झकझोर देने वाली वारदात सामने आई है। प्रदेश के उदयपुर के कानोड़ थाना इलाके में 72 साल के एक बुजुर्ग ने 12 साल की मासूम से रेप किया है। इस वारदात का पता चलने पर आक्रोशित लोगों ने आरोपी बुजुर्ग को पकड़कर जमकर पीटा। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया है। रविवार को पीडि़ता का मेडिकल मुआयना कराया जाएगा।
कानोड़ थानाधिकारी मनीष खोईवाल ने बताया कि पीडि़ता के पिता ने इस संबंध में रिपोर्ट दी है। पीडि़ता के पिता की ओर से दर्ज कराई रिपोर्ट के अनुसार 72 वर्षीय मोहनलाल रेगर उनकी 12 वर्षीय बेटी को बहला-फुसलाकर एक स्कूल के शौचालय में ले गया। वहां उससे बलात्कार किया। उसके बाद वह वहां से फरार हो गया। मासूम रोते हुए घर पहुंची उनकी बेटी ने घटना की परिजनों को जानकारी दी। बेटी की हालत देख परिजन सदमे में आ गए।
आक्रोशित लोगों ने थाने पर किया विरोध
उसके बाद पीडि़ता के परिजनों सहित मोहल्लेवासी आक्रोशित हो गए और उन्होंने आरोपी बुजुर्ग को पकड़कर जमकर पीटा। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। लोगों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की और शनिवार देर तक घटना का विरोध किया। थाना पुलिस ने तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया। पीडि़ता के बयान लेकर मामला दर्ज किया। थानाधिकारी ने बताया कि रविवार सुबह पीडि़ता का मेडिकल करवाया जाएगा।
बूंदी में टीचर के खिलाफ शनिवार को ही दर्ज हुआ है मामला
उल्लेखनीय है कि शनिवार को ही राजस्थान के बूंदी जिले में भी एक सरकारी टीचर के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया था। बूंदी के बसोली थाना इलाके के एक उच्च प्राथमिक सरकारी स्कूल में करीब 45 साल के टीचर ओमप्रकाश मेघवाल पर नाबालिग छात्राओं से छेड़छाड़ करने के आरोप लगा है। घटना सामने आने के बाद आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि स्कूल का आरोपी टीचर बीते करीब दो साल से नाबालिग छात्राओं को कमरे में अकेले बुलाकर उनसे छेड़छाड़ कर रहा था।