जयपुर. आज बुधवार यानी 17 मई को दोपहर 12 बजे तक 8वीं बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम जारी कर दिया जाएगा। रिजल्ट जारी करने की जानकारी राजस्थान के शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला की ओर से जारी की गई है। रिजल्ट दोपहर 12 बजे राजधानी जयपुर के शिक्षा संकुल से जारी होगा. रिजल्ट जारी होने के बाद ऑनलाइन चेक करने के लिए rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध होगा।
खऱाब प्रदर्शन वाले नौंवीं में नहीं होंगे प्रमोट
राजस्थान आठवीं बोर्ड की परीक्षाओं को माक्र्स की बजाए ग्रेड दिए जाते हैं. ए से डी ग्रेड तब छात्र पास माने जाएंगे. वहीं ई 1 और ई 2 आने पर छात्रों को फेल माना जाएगा। अगर एक या विषय में ई ग्रेड आती है तो सप्लीमेंट्री परीक्षा देनी होगी। राजस्थान बोर्ड की आठवी कक्षा में विद्यार्थियों को फेल करने का प्रावधान है। आठवीं की परीक्षा में खऱाब प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को नौंवीं कक्षा में प्रमोट नहीं किया जाएगा।
13 लाख स्टूडेंट्स में सरकारी और निजी स्कूल दोनों के
राजस्थान बोर्ड से आठवीं बोर्ड की परीक्षा में 13 लाख छात्र छात्राओं भाग लिया था। ये परीक्षा प्रदेश के 9401 परीक्षा केंद्रों पर हुई। 13 लाख स्टूडेंट्स में सरकारी और निजी स्कूल दोनों के छात्र छात्राएं शामिल हैं। आठवीं के एग्जाम्स 11 अप्रेल से शुरू हुए थे।
पिछले साल 94.97प्रतिशत लड़के, 96.30प्रतिशत लड़कियां हुईं थी पास
शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला ने बताया कि राजधानी जयपुर से आठवी बोर्ड का परिणाम ऑनलाइन जारी किया जाएगाष्। जिसे छात्र शिक्षा विभाग की वेबसाइ़ट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर देख सकेंगे। पिछले साल कुल 12.63 लाख छात्र कक्षा 8वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 94.97 प्रतिशत लड़के और 96.30प्रतिशत लड़कियां ने परीक्षा पास की थी। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट के अलावा थर्ड पार्टी वेबसाइट पर भी जारी किया जाएगा।
कड़ी सुरक्षा के इंतजाम में हुए एग्जाम
राजस्थान बोर्ड 10वीं-12वीं के अलावा 5वीं की भी बोर्ड परीक्षा आयोजित करता है। परीक्षा के दौरान बोर्ड की तरफ से कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया गया था। बोर्ड की तरफ से 8वीं के छात्रों की परीक्षा इसलिए आयोजित की जाती है, ताकि छात्रों की क्षमता को स्कूल स्तर पर ही मापा जा सके।
