बीकानेर. अवैध प्रेम संबंधों को लेकर पीट-पीटकर मार डालने का मामला राजस्थान के बीकानेर जिले के महाजन थाना इलाके में सामने आया है। युवक यहां दोस्त के साथ प्रेमिका से मिलने आया था, लेकिन लोगों ने उनको देख लिया। बाद में गुस्साए ग्रामीणों ने युवक के दोस्त को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। वह अस्पताल में उपचाराधीन है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। इधर आरोपियों की तलाश की जा रही है, लेकिन उनका अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। महाजन थानाधिकारी अनिल कुमार ने बताया की खोखराणा गांव का जाकिर खान अपने दोस्त रोझा गांव निवासी मुसफर खान को लेकर रविवार को जसवंतसर के पास एक लड़की से मिलने आया था। ग्रामीणों ने उनको लड़की के साथ देखकर पूछताछ कि तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इस पर लोगों ने दोनों युवकों को पीटना शुरू कर दिया। देर रात तक दोनों युवकों को जमकर पीटा गया। बाद में हमलावर दोनों को गांव से दूर सूनसान एरिया में फेंककर चले गए।
घायल युवक को पीबीएम रेफर किया
तड़के करीब साढ़े चार बजे पुलिस को इस घटना की सूचना मिली। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। वहां जाकिर को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं मुसफर को प्राथमिक इलाज देकर बीकानेर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उसका पीबीएम के ट्रोमा सेंटर में इलाज चल रहा है। पुलिस ने जाकिर के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे उसके परिजनों को सौंप दिया है।
http://ये भी पढ़े:लिव इन रिलेशनशिप में रहना चाहते हैं एसपी साहब, लड़की के परिजन दे रहे जान से मारने की धमकी, प्यार पर मचा बवाल
पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम भी पहुंचीं महाजन
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम भी महाजन पहुंचीं। उन्होंने पूरी घटना की जानकारी लेकर आरोपियों की तलाशी और मामले की जांच के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस घटना को लेकर और कोई बवाल नहीं हो इस पर पुलिस नजर रखे हुए हैं। आरोपियों की तलाश में पुलिस उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है, लेकिन फिलहाल उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है।
