जैसलमेर. राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल परीक्षा की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 31 मई से शुरू होगी। राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल एग्जाम में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स अपने एडमिट कार्ड जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। इस सम्बन्ध में शिक्षा विभाग ने टाइम टेबल जारी कर नोटीफिकेशन में बताया है कि परीक्षा के प्रवेश पत्र नजदीकी विधालय जहां से फार्म भरा गया है वहां से 25 मई के बाद प्राप्त करें। राजस्थान राज्य ओपन स्कूल बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर चुका ह। इसके मुताबिक 10वीं की परीक्षाएं 31 मई से 20 जून तक और 12वीं की 31 मई से 24 जून तक चलेंगी।
एडमिट कार्ड के बिना नो एंट्री
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल परीक्षा 2023 के लिए 472 केंद्र बनाए गए हैं। 10वीं और 12वीं के किसी भी परीक्षार्थी को एडमिट कार्ड के बिना एग्जाम सेंटर के अंदर एंट्री नहीं दी जाएगी। राजस्थान ओपन स्कूल परीक्षा के लिए सुबह 10 से 1 बजे तक का टाइम निर्धारित किया गया है। परीक्षार्थियों को 30 मिनट पहले केंद्र पर पहुंचना होगा। वही जैसलमेर में परीक्षार्थियों के लिए 4 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। जिसमें 2 केंद्र जैसलमेर शहर में और 1 रामगढ़ व 1 पोकरण में परीक्षा केंद्र बनाया है।
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल परीक्षा के एडमिट कार्ड कैसे प्राप्त करें?
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल 10वीं और 12वीं परीक्षा के एडमिट कार्ड सम्बंधित नोडल केंद्र से परीक्षा से 7 दिन पहले प्राप्त कर सकते है. जैसलमेर जिले के परीक्षार्थियों के लिए अमर शहीद सागरमल गोपा जी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय को नोडल केंद्र बनाया है। अधिक जानकारी के लिए लिए ऑफिशियल वेबसाइट httpsÑ//educationsector.rajasthan.gov.in/content/raj/education/en/home.html पर जाना होगा। वेबसाइट पर स्कूल एज्युकेशन पर क्लिक कर राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल पर जाएं।
