India News 24 Online

अपराध के विरूद्ध रेस्पॉन्स टाइम में राजस्थान पूरे देश में अव्वल, वर्ष 2030 के लिए तैयार होगा पुलिस विभाग का रोडमैप

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि अपराधों के विरूद्ध रेस्पॉन्स टाइम में राजस्थान पूरे देश में अव्वल है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा लगभग सभी आपराधिक घटनाओं का खुलासा कर अपराधियों को पकड़ा जा रहा है और न्यूनतम समय में उनको सजा दी जा रही है। प्रदेश में कानून व्यवस्था मजबूत बनाए रखने और इसके समक्ष आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए हमारी सरकार हरसंभव प्रयास व नवाचार कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कानून-व्यवस्था सुचारू रखने और पीडि़तों को न्याय दिलवाने की जिम्मेदारी पुलिस के कंधों पर है। अपराधियों के साथ संलिप्तता पाए जाने पर पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों की बर्खास्तगी जैसी कड़ी कार्रवाई भी की जा रही है। मिशन-2030 के तहत वर्ष 2030 तक के लिए पुलिस विभाग का रोडमैप तैयार किया जाएगा।

गहलोत शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय में कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने 100 फस्र्ट रेस्पोंस व्हीकल को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि साम्प्रदायिक तनाव फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। हमारी प्राथमिकता यह है कि अपराधियों को ऐसे अपराध करने का मौका ही नहीं मिलना चाहिए। पुलिस को आदर्श वाक्य आमजन में विश्वास, अपराधियों में भय को चरितार्थ करने के लिए राज्य सरकार द्वारा किए गए नवाचारों को प्रतिबद्धता से लागू करना होगा। उन्होंने कहा कि दिसंबर तक अभय कमाण्ड के तहत पूरे प्रदेश में 3 हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। जिससे सघन निगरानी की जा सकेगी।

दौसा की घटना दुर्भाग्यपूर्ण

मुख्यमंत्री ने कहा कि दौसा की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। इस दौरान कर्तव्य पालन के दौरान जान गंवाने वाले कांस्टेबल प्रहलाद को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। कांस्टेबल प्रहलाद के एक परिजन को सरकारी नौकरी, मुख्यमंत्री सहायता कोष से 20 लाख रुपए सहित कुल 1 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता एवं पारिवारिक पेंशन, एमआईजी-ए श्रेणी का मकान, कृषि कार्य के लिए कनेक्शन एवं गैलेंट्री सम्मान के लिए केन्द्र सरकार को पत्र लिखने सहित नियमानुसार विभिन्न राहत दी जाएगी। आरोपियों के खिलाफ मुकदमे को फास्ट ट्रैक कोर्ट में लाया जाएगा तथा स्पेशल पी.पी. नियुक्त किया जाएगा। गहलोत ने इस घटना के अपराधी को 36 घंटे के अंदर पकडऩे पर पुलिस कार्रवाई को सराहा।

बैठक में बताया गया कि अनुसंधान में लगने वाले औसत समय में निरन्तर कमी आ रही है। दुष्कर्म मामलो में औसत अनुसंधान समय वर्ष 2017 में 208 दिन से घटकर अब 59 दिन रह गया है। एससी-एसटी मामलों में वर्ष 2019 में 128 दिन से घटकर अब 65 दिन रह गया है। महिला अत्याचार प्रकरणों में 45.2 प्रतिशत सजा दर के साथ राजस्थान देश का अग्रणी राज्य है। इन प्रकरणों में सजा दर का राष्ट्रीय औसत मात्र 26.5 प्रतिशत है। पॉक्सो मामलों में 13 लोगों को फांसी की सजा दी जा चुकी है।

महिलाओं के साथ मनचलों द्वारा छेड़छाड़ की घटनाओं को रोकने के लिए ऑपरेशन गरिमा संचालित किया जा रहा है। इस तरह के अवांछित कृत्य करने वालों के विरुद्ध चालान होने पर उनके चरित्र सत्यापन में इसका उल्लेख किया जाएगा।

संगठित अपराधों के नियंत्रण हेतु चलाए सघन अभियान

मुख्यमंत्री ने कहा कि अवैध हथियार, मादक पदार्थ जैसे संगठित अपराधों के नियंत्रण के लिए व्यापक कार्य-योजना बनाकर ऑपरेशन वज्र प्रहार जैसे अभियान चलाए जा रहे हैं और इसमें लिप्त अपराधियों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है। साथ ही, एनडीपीएस के मामलों में लिप्त अपराधियों की सम्पत्ती जब्त करने की कार्रवाई भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि युवाओं में मादक पदार्थों के सेवन के बढ़ते प्रचलन पर नियंत्रण एवं पुनर्वास हेतु संवेदनशीलता के साथ कार्य करने की आवश्यकता है।

महिलाओं एवं बच्चों के विरूद्ध अपराधों की रोकथाम हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता

गहलोत ने कहा कि हमने महिलाओं और कमजोर वर्ग के परिवादियों को न्याय दिलाने के लिए निर्बाध पंजीकरण की व्यवस्था की है। इससे कमजोर वर्ग का हौसला बढ़ा है। उन्होंने कहा कि महिलाओं एवं बच्चों के विरूद्ध अपराधों की रोकथाम हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। महिला अत्याचार तथा पोक्सो न्यायालयों द्वारा दी जा रही सजाओं एवं इन कानूनों में निहित सजा के प्रावधानों का प्रचार-प्रसार किया जाये ताकि अपराधों पर अंकुश लग सके। गुमशुदा बच्चों का पता लगाने में राजस्थान पूरे देश में अग्रणी है।

सोशल मीडिया पर नफरती एवं हिंसात्मक कंटेट की हो विशेष निगरानी

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में साम्प्रदायिक सौहाद्र्र को बनाए रखने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सोशल मीडिया पर विशेष ध्यान देकर नफरती तथा हिंसात्मक कंटेट की विशेष मॉनिटरिंग की जाए। साथ ही, साइबर अपराध एवं ऑनलाइन धोखाधड़ी तथा हनीट्रेप से संबंधित अपराधों की रोकथाम हेतु आमजन में जागरूकता लाई जाए। उन्होंने कहा कि शराब की दुकानों तथा नाइट क्लब को तय समय सीमा के अंदर संचालित किया जाए तथा नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

साहसी प्रदेशवासियों को मिल रहा प्रोत्साहन

गहलोत ने कहा कि अपराधियों को पकडऩे में सहायता करने वाले साहसी प्रदेशवासियों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। इसी क्रम में उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकाण्ड में आरोपियों का पीछा कर उनको पकडऩे में सहायता करने वाले प्रहलाद सिंह चुंडावत तथा शक्ति सिंह चुंडावत को नौकरी देने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। उन्होंने कहा कि स्वागत-कक्षों की उपयोगिता सुनिश्चित करने हेतु वरिष्ठ अधिकारी थानों पर भ्रमण के समय इनकी स्थिति, उपस्थित कार्मिकों के व्यवहार का निरीक्षण करें, इससे पुलिस की छवि में सुधार होगा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि परिवादियों की सुनवाई थाना, वृत्त एवं जिला पुलिस अधिकारियों द्वारा सवेंदनशीलता के साथ की जाए तथा प्रकरणों में समय पर गुणवत्तापूर्ण जांच सुनिश्चित की जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गत विधानसभा सत्र में संगठित अपराधों के नियंत्रण और सार्वजनिक परीक्षाओं में अनुचित संसाधनों के प्रयोग की रोकथाम के लिए सख्त कानून पारित किया गया। उन्होंने कहा कि प्रतियोगी परीक्षा में पेपर लीक न हो और नकल की रोकथाम के लिए इस कानून का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाए। प्रदेश में भय मुक्त वातावरण और कानून के राज के लिए हमें हरसंभव प्रयास करने होंगे।

डायल 112 परियोजना के अन्तर्गत 100 फस्र्ट रेस्पोंस व्हीकल

गहलोत ने इस दौरान आमजन को आपातकालीन स्थिति में सहायता प्रदान करने एवं प्रतिक्रिया समय को कम करने के उद्देश्य से जयपुर कमिश्नरेट, जोधपुर कमिश्नरेट, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, अजमेर, भीलवाडा, कोटा सिटी, उदयपुर, बीकानेर जिले के लिए 100 फस्र्ट रेस्पोंस व्हीकल को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। परियोजना के द्वितीय एवं तृतीय चरण में क्रमश 100 वाहन 300 वाहन आगामी 20 सितम्बर तथा 20 अक्टूबर से पूर्व उपलब्ध हो सकेंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा बजट में राजस्थान के समस्त जिलों में 500 फस्र्ट रेस्पास व्हीकल (एफआरवी) उपलब्ध कराये जाने की घोषणा की थी।

एफआरवी की विशेषताएं

इन सभी वाहनों को आधुनिक मोबाईल डाटा टर्मिनल (एमडीटी) कैमरा, एनवीआर वायरलेस सेट, जीपीएस पब्लिक एड्रेस सिस्टम, फस्र्ट एड बाक्स, स्ट्रेचर एवं अन्य आपातकालीन उपकरणों से लैस किया गया है। उक्त वाहन कमाण्ड कंट्रोल सेन्टरर्स में स्थित ईआरएस डायल 112 से जुड़े रहेंगें तथा इनकी वास्तविक लोकेशन को ट्रैक किया जा सकेगा। आमजन द्वारा आपातकालीन स्थिति में सहायता डायल 112 पर सम्पर्क करने पर डिस्पेचर संबंधित मोबाईल डाटा टर्मिनल वाहन को सहायता हेतु निर्देशित करेगें तथा सबसे नजदीकी वाहन द्वारा त्वरित गति से सहायता उपलब्ध करायी जा सकेगी।

इस दौरान गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव, मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा, पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त अखिल अरोडा, प्रमुख शासन सचिव गृह आनंद कुमार, डीजी लॉ-एंड-ऑर्डर राजीव कुमार शर्मा, डीजी ट्रेनिंग जंगा श्रीनिवास राव, डीजी क्राइम रवि प्रकाश मेहरड़ा, एडीजी क्राइम दिनेश एमएन, एडीजी लॉ-एंड-ऑर्डर आनंद श्रीवास्तव, एडीजी एसओजी-एटीएस अशोक राठौड़, एडीजी सिविल राईट्स श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव, एडीजी इन्टेलीजेंस एस. सेंगथिर, सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

indianews24
Author: indianews24

Breaking News, Latest Breaking News Online, Indian News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live TV

Poll

क्या भाजपा राजस्थान में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को सीएम फेस का चेहरा घोषित करेगी
  • हां 100%, 1 vote
    1 vote 100%
    1 vote - 100% of all votes
  • नहीं 0%, 0 votes
    0 votes
    0 votes - 0% of all votes
  • अन्य 0%, 0 votes
    0 votes
    0 votes - 0% of all votes
Total Votes: 1
July 20, 2022 - August 20, 2022
Voting is closed

Astrology

Powered by Astro-Vision

Weather

INDIA WEATHER

Cricket Score

Radio

Corona

Rajasthan Elections: भाजपा जयपुर की इन 8 सीटों पर बड़ा खेल कर सकती, आरएसएस से मिला खास मास्टर प्लान

जयपुर. राजस्थान में आगामी में विधानसभा चुनाव के चलते टिकट वितरण के लिए जोड़-तोड़ जारी है। इस बीच जयपुर की 8 विधानसभा सीटों को लेकर

Read More »

33 साल बाद आया कोर्ट का फैसला: भरतपुर के चर्चित कुम्हेर हत्याकांड में 9 दोषियों को आजीवन कारावास की सजा, 41 जनों को किया बरी

भरतपुर. राजस्थान का जातीय हत्याकांड तो आपको याद ही होगा। ये भरतपुर जिले के कुम्हेर में जून 1992 में हुआ था। इसमें जाटों ने दलित

Read More »

इस विश्वविद्यालय के 70 प्रोफेसर लड़ेंगे विधानसभा का चुनाव, कुलपति से मांगी एनओसी, पढ़ें पूरी खबर…

जयपुर. राजस्थान में विधानसभा चुनाव का ऐलान होने वाला है। ऐसे में हर कोई राजनीति में अपनी किस्मत आजमाने के लिए प्रयासरत है। ऐसे में

Read More »

जयपुर के मामले में गहलोत सरकार का राहत पैकेज, 50 लाख रुपए का मुआवजा, सरकारी नौकरी और डेयरी बूथ देने का ऐलान

जयपुर. राजस्थान सरकार ने राजधानी जयपुर में युवक की हत्या मामले में राहत पैकेज देने की घोषणा की है। जयपुर के सुभाष चौक इलाके में

Read More »

मरूधरा पर ओवैसी ने ठोकी ताल, भाजपा-कांग्रेस की उम्मीदवार सूची से पहले अपने उम्मीदवारों की घोषणा, प्रदेश की इन सीटों पर है नजर

जयपुर. राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी अब पूरी तरह से मैदान में उतर गई है। औवेसी ने भाजपा और

Read More »

राजस्थान: 15 आरएएस, 37 आबकारी अफसरों और पीएचईडी में 50 कर्मचारियों के तबादले, 2 महिला अधिकारी निलंबित

जयपुर. विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगने से पहले तबादलों का दौर जारी है। दो दिन पहले 15 एडिशनल एसपी और 23 डिप्टी एसपी

Read More »

किरोड़ी लाल मीणा का विधानसभा चुनाव लडऩा लगभग तय!, कांग्रेस को साढ़े 4 सालों में जमकर घेरा

जयपुर. मध्यप्रदेश में बीजेपी के प्रत्याशियों की दो सूचियां जारी होने के बाद अब राजस्थान के प्रत्याशियों की सूची भी जल्द सामने आने वाली है।

Read More »

विधायक राजेंद्र गुढ़ा और गहलोत समर्थकों में मारपीट, थाने पहुंचा मामला, गुढा बोले लंगड़ी सरकार को दो बार दिए विधायक

झुंझुनू. उदयपुरवाटी विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने एक बार फिर सीएम अशोक गहलोत पर तीखा हमला बोला है। इस दौरान उनके गहलोत सरकार पर विवादित बयान

Read More »

राज्य में सोने की खान के ऑक्शन की राह प्रशस्त, बांसवाड़ा के भूखिया जगपुरा माइंस नीलामी की तैयारियां आरंभ, 134178 करोड़ रुपये के स्वर्ण भण्डार और 7720 करोड़ के तांबे के भण्डार संभावित

जयपुर. खान, पेट्रोलियम व गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने बताया है कि राज्य में सोने (Gold) की खान के ऑक्शन की राह प्रशस्त हो

Read More »

मुख्यमंत्री का सीकर दौरा: मुख्यमंत्री ने किए सांगलिया धूणी के दर्शन, धाम श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र और अटूट विश्वास का प्रतीक

सीकर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को सीकर के धोद में सांगलिया धूणी के दर्शन किए। उन्होंने धूणी स्थान पर पहुंचकर पूजा-अर्चना की तथा प्रदेश

Read More »

भारत निवार्चन आयोग ने की प्रदेश में चुनावी तैयारियों की समीक्षा,विधानसभा चुनाव-2023 की तैयारियों का जायजा लिया

जयपुर. भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, निर्वाचन आयुक्त अनूपचंद्र पांडेय और निर्वाचन आयुक्त अरूण गोयल ने शुक्रवार को जयपुर में प्रदेश

Read More »

पैरामेडिकल डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए 31 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

जयपुर. राजस्थान पैरामेडिकल कौंसिल, जयपुर द्वारा विभिन्न पैरामेडिकल डिप्लोमा पाठ्यक्रमों मे सत्र 2023-24 के लिए मान्यता एवं सम्बद्यता प्राप्त निजी एवं राजकीय महाविद्यालयों, संस्थानों में

Read More »

अगले सप्ताह आ सकती है बीजेपी की पहली लिस्ट:48 प्रत्याशियों की घोषणा संभव, 1 अक्टूबर को दिल्ली में होगी सीईसी की बैठक

जयपुर. विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दल तैयारी के साथ मैदान में उतर आएं हैं। जहां कांग्रेस अपने शासन में कराए

Read More »

सरकारी स्कूल में 20,000 पदों पर निकली वैकेंसी:35,400 तक मिलेगी सैलरी, 10 अक्टूबर तक करें अप्लाई

जयपुर. यदि आप बेरोजगार हैं और सरकारी नौकरी चाहते हैं तो आपके लिए ये खबर बड़े काम की है। प्राइमरी और अपर प्राइमरी सरकारी स्कूलों

Read More »
मलंग एक्ट्रेस दिशा पाटनी अपने बिंदास लुक और बोल्ड फिगर के कारण फैंस के बीच लाइमलाइट में रहती हैं।

सिंपल साड़ी, बिखरी जुल्फें और ये दिलकश अदाएं… दिशा ने लेटेस्ट लुक से इंटरनेट का बढाया पारा, देखें फोटोज

बी-टाउन की फिटनेस क्वीन दिशा अपनी सिजलिंग और हॉट अंदाज से सोशल मीडिया पर बवाल मचाती नजर आ रही है। उनका हर एक अंदाज इंस्टाग्राम

Read More »

सीएम ने फिर कह दी ये बड़ी बात… गहलोत बोले मैं सीएम पद छोडऩा चाहता हूं…लेकिन ये पद मुझे नहीं छोड़ रहा

जोधपुर. राजस्थान की सियासत इन दिनों अपने चरम पर है। जोधपुर के पॉलिटेक्निक कॉलेज में बने मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर के लोकार्पण समारोह को समारोह में

Read More »

क्या सीएम अशोक गहलोत के सामने चुनाव लड़ेंगे जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत, भाजपा और भी सांसदों को उतार सकती है मैदान में

जयपुर. राजस्थान में विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दल पूरी तरह से मैदान में ताल ठोके हुए हैं, लेकिन दोनों ही

Read More »