कोटा. राजस्थान में एक बार फिर रिश्तों को तार-तार करने वाली घटना सामने आई। जिसमें कथित चाचा ने अपनी ही नाबालिग भतीजी से शादी रचा डाली। गौरतलब है कि इस कथित चाचा ने 16 वर्षीय भतीजी को 10 माह से बंधक बना रखा था। उसने कई बार भतीजी का रेप भी किया। पुलिस ने अब बालिका को बाड़मेर से बरामद कर लिया है। पीडि़ता को महिला आश्रय स्थल में रखा है। पुलिस अब पीडि़ता के 164 के बयान दर्ज करवाएगी। मामला कोटा के महावीर नगर थाना इलाके से जुड़ा है। कोटा बाल कल्याण समिति सदस्य मधुबाला शर्मा ने बताया 16 वर्षीय पीडि़ता दसवीं कक्षा में पढ़ती है। वह अपने चार भाई बहन में तीसरे नंबर की है। उसकी दो बहनों की शादी हो चुकी है। पिता मजदूरी का काम करते हैं। काउंसलिंग में बालिका ने बताया वह जून 2022 में बाजार से अपने घर जा रही थी। उसी दौरान रास्ते में उसका रिश्तेदार मिला जो उसे बहला फुसलाकर अपने साथ बारां ले गया।
पीडि़ता को पहले बारां और फिर बाड़मेर में रखा
बालिका जब घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन जब नहीं मिली तो महावीर नगर थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। इस बीच आरोपी कथित चाचा ने बारां में एक मंदिर में उसने उसके साथ शादी कर ली। उसके बाद उसे 6 माह तक बारां जिले में बंधक बनाकर रखा। वह फिर 1 जनवरी को उसे बाड़मेर ले गया। 4 माह उसने उसे बाड़मेर में किराए के एक कमरे रखा। इस दौरान उसने कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। पुलिस ने बालिका को बाड़मेर से पकड़ा है। आरोपी की तलाश जारी है।
आरोपी का बालिका के घर पर आना जाना था
मधुबाला शर्मा ने बताया 24 साल का युवक बालिका के दूर के रिश्ते में चाचा लगता है। उसका बालिका के घर पर आना जाना था। युवक मजदूरी का काम करता है। बालिका का मेडिकल हो चुका है। 164 के बयान होने शेष हैं। फिलहाल संरक्षण की आवश्यकता होने पर नाबालिग को बालिका महिला आश्रय स्थल में रखा है। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।
