चूरू. पुलिस मुख्यालय से मिले निर्देश के बाद चूरू पुलिस की ओर से अपराधियों की धरकपड़ के लिए चलाए गए अभियान के तहत जिले में ताबड़तोड़ कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इस अचानक की गई कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया। अपराधी छिपते नजर आए लेकिन पुलिस ने उन्हे ढूंढ निकालाष्। जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीना ने बताया कि महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज बीकानेर के जारी ओदश की पालना में वांछितों अपराधियों की धरपकड़ के लिए ये कार्रवाई की गई है। पुलिस ने टीमें गठित कर अपराधियों के ठिकानों पर एक साथ दबिश दी। पुलिस की ओर से ये कार्रवाई राजगढ, रतनगढ और तारानगर सर्किल में की गई। पुलिस अधीक्षक चूरू के सुपरवीजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सेक्टर राजगढ अशोक कुमार बुटोलिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सेक्टर सुजानगढ सुनील कुमार, वृताधिकारी वृत राजगढ व तारानगर ओमप्रकाश गोदारा आरपीएस,, हिमांशु शर्मा आरपीएस व तीनों सर्किलों के थानाधिकारियों के नेतृत्व में गठित अलग-अलग टीमों ने ये कार्रवाई की। 24 पुलिस टीमों में शामील 103 अधिकारी/जवानों की ओर से कुल 47 व्यक्तियों के खिलाफ गिरफ्तारी/निरोधात्मक कार्यवाही की गई। पुलिस ने इस दौरान 10 वाहन सीज किए तथा 04 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमें दर्ज कर 02 अवैध जुआ-सट्टा के खिलाफ कार्यवाही की है।
इस प्रकार रही कार्रवाई
1. दबिष दी गइ स्थानों की संख्या:- 116
2. पुलिस टीम की संख्या:- 24
3. दबिष देने वाले अधिकारी/जवान:- 103
4. कुल गिरफ्तारियां:- 47
5. आबकारी अधिनियम कार्यवाही:- 04
6. वाहन जब्त:- 10
7. अवैध जुआ-सट्टा कार्यवाही:- 02
