जयपुर. विभिन्न कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने कर्मचारी कल्याण संबंधी फैसलों एवं जन हितैषी योजनाओं के लिए श्री गहलोत को धन्यवाद दिया। प्रतिनिधिमंडल में लैब टैक्नीशियन, नर्सेज संघ, फार्मासिस्ट संघ, वेटरनरी डॉक्टर्स एसोसिएशन, पशुधन सहायक संघ, आयुर्वेद व यूनानी कंपाउंडर संघ, एएनएम संघ, राजस्थान अधीनस्थ लेखा संघ, आंगनवाडी संघ, महिला पर्यवेक्षक संघ, मिड डे मील कर्मचारी संघ, प्रबोधक संघ, रेडियोग्राफर संघ, ड्रग कंट्रोल एसोसिएशन, प्रिंसिपल संघ, राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) तथा नर्सिंग ट्यूटर संघ सहित विभिन्न कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल थे।

Author: indianews24
Post Views: 13