सरदारशहर. तहसील के गांव खींवणसर बिजली जीएसएस के पास चल रहे सड़क के निर्माण के दौरान गुरुवार रात 11 बजे एक ट्रक पलटी खा गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। ट्रक पलटने से बड़े वाहनों का आवागमन बंद हो चुका है। सभी वाहन खिवणसर, सोमणसर, हरियासर जाटान, पुलासर होते हुए सरदारशहर से चूरू जा रहे हैं।ठेकेदार रणधीर जाखड़ ने बताया कि सड़क का काम चल रहा है। इस दौरान हल्की गलती से ट्रक पलट गया। इस कारण मुख्य रास्ता प्रभावित हुआ है। क्रेन की सहायता से गाड़ी को सही किया जाएगा। उसके बाद रास्ता सुचारू रूप से चालू किया जा सका। सरदारशहर से जिला मुख्यालय चूरू जाने वाली मुख्य सड़क का 48 करोड की लागत से 48 किलोमीटर तक का काम किया जा रहा है। वर्तमान में इस सड़क की बहुत ही बदहाल स्थिति होने से अधिकतर वाहन चूरू से सरदारशहर जाने वाले भालेरी, गाजसर होते हुए चूरू जा रहे है। इस सड़क का निर्माण जून, जुलाई तक पूरा कर दिया जाएगा।