जयपुर. क्रिकेट किंग कहे जाने वाले भारत रत्न सचिन तेंदुलकर पिछले दिनों राजस्थान घूमने आए थे। इस दौरान सवाईमाधोपुर के रणथम्भोर अभ्यारण्य और जयपुर सहित कई स्थानों पर घूमे। तेदुलकर को राजस्थान कल्चर इतना भाया कि वे राजस्थान व्यंजन खाने के लिए ग्रामीण इलाके की महिलाओं के बीच पहुंच गए। गुरुवार 29 दिसंबर की शाम को सचिन तेंदुलकर ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया। तेंदुलकर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद पसंद किया जा रहा है। शुक्रवार सुबह तक इस वीडियो को करीब 6 लाख लोगों ने लाइक किया और 4 हजार से ज्यादा लोगों ने कमेंट भी किए हैं।
चूल्हे पे बने खाने का स्वाद ही अनौखा होता है: तेंदुलकर
इस वीडियो में दो ग्रामीण महिलाएं चूल्हे पर खाना बनाती हुई नजर आ रही है। सचिन तेंदुलकर इन महिलाओं के पास जाते हैं और बातें करते हैं। महिलाएं कहती हैं कि वे गेहूं और बाजरे की रोटी बना रही है तो सचिन तेंदुलकर कहते हैं कि रोटी तो वे भी बना लेते हैं लेकिन प्रोबल्म यह है कि उनसे गोल रोटी नहीं बनती। इस दौरान महिलाएं हंसने लगती है। सचिन तेंदुलकर कहते हैं कि गैस के बजाय चूल्हे पर बने खाने का स्वाद ही अलग होता है। महिलाएं उन्हें बताती है कि गैस पर बनी रोटी और चूल्हे पर बनी रोटी के स्वाद में बहुत फर्क होता है। इस दौरान तेंदुलकर देशी घी और गुड़ का भी आनन्द लेते नजर आते हैं। वे कहते हैं कि जो आप कर सकते हो, वो कोई नहीं कर सकता। पोस्ट किए गए वीडियो पर तेंदुलकर ने लिखा कि चुल्हे पे बने खाने का स्वाद ही अनौखा होता है।
जयपुर में अपने कई फेन्स से भी मिले सचिन
पिछले दिनों सचिन तेंदुलकर जब जयपुर आए थे तब वे कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। इस दौरान वे अपने फेन्स से मिले और उनके साथ सेल्फी ली। झालाना लेपर्ड सफारी में घूमने के दौरान उन्होंने पूरे परिवार के साथ सफारी का आनन्द लिया। तेंदुलकर नौ साल पहले क्रिकेट से सन्यास ले चुके हैं। क्रिकेट में उम्दा प्रदर्शन करने और देश का नाम विश्व कीर्तिमान में दर्ज कराने पर भारत सरकार उन्हें सर्वोच्च पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित कर चुकी है।
