जयपुर. योजना भवन के आईटी डिपार्टमेंट के बेसमेंट में करोड़ों रुपए की नगदी और सोना मिलने के मामले को लेकर भाजपा लगातार मुखर है। इसको लेकर भाजपा की ओर से लगातार बड़े हमले किए जा रहे हैं। उधर इस मामले में भाजपा उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया ने गहलोत सरकार पर निशाना साधने में कमी नहीं रखी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने भ्रष्टाचार के नए आयाम स्थापित किए है। इसको लेकर पूनिया ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिख केंद्रीय जांच एजेंसियों के माध्यम से मामले की जांच करवाने की मांग की है।
सरकारी भवनों का काला धन छुपाने के लिए उपयोग
अमित शाह को भेजे पत्र में पूनिया ने कांग्रेस सरकार पर हमला करते हुए पूनिया ने कहा कि साढ़े 4 सालों में कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार के कई मामले बढ़े हैं। वही भ्रष्टाचार को लेकर राज्य में कई नए आयाम स्थापित किए हैं। कांग्रेस राज में भ्रष्टाचारियों के हौसले इतने बुलंद है कि ये अपने काले धन व अपराधों के सबूतों को छुपाने के लिए सरकारी भवनों का भी उपयोग करने लगे हैं। उन्होंने राज्य सरकार की मंशा पर सवाल भी खड़े किए। पूनिया ने कहा कि आशंका है कि राज्य सरकार इस मामले में निष्पक्ष जांच नहीं करवाएगी और दोषी लोगों को बचाने का प्रयास करेगी। राज्य के अधिकारी, मंत्री, पुलिस और निजी कंपनियों की मिलीभगत से राज्य की जनता की कमाई लूटी जा रही है। ऐसे में पूनिया ने केंद्रीय गृहमंत्री को पत्र के माध्यम से निष्पक्ष जांच की मांग की है।
http://ये भी पढ़ें:योजना भवन में मिले कैश और गोल्ड का खुल गया राज, इस अफसर ने छुपाई थी काली कमाई
नगदी व सोना मिलने का यह हैं पूरा मामला
गत शुक्रवार देर शाम प्रेस कॉफ्रेंस में पुलिस कमिश्नर जयपुर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि योजना भवन में आईटी डिपार्टमेंट के बेसमेंट में दो अलमारियां रखी थीं। इन दोनों अलमारियों को खोलकर देखा तो, इसमें से लेपटॉप बैग और ट्रॉली वाला सूटकेस मिला। सूटकेस में 2000 और 500 के नोट मिले थे। इसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। यहां से 2 करोड़ 31 लाख 49 हजार की रकम बरामद की गई। इसके अलावा एक किलोग्राम का गोल्ड बिस्कुट भी मिले। मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया हैं। जो मामले की गहनता से जांच करेगी।
