पाली. पाली के रोहट में चल रही 18वीं राष्ट्रीय स्काउट-गाइड जम्बूरी में महामहिम राष्ट्रपति के कथनानुसार मिनी यंग इंडिया का दिग्दर्शन हो रहा है। जम्बूरी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों से जहां देश के विभिन्न प्रान्तों की कला संस्कृति जीवंत हो रही हैं, वहीं साहसिक गतिविधियों के माध्यम से सक्षम और समर्थ युवा भारत का संदेश भी प्रवाहित हो रहा है। जम्बूरी के दूसरे दिन गुरुवार को सामूहिक बैंड वादन सहित विविध स्पर्धाएं हुई, मरू भूमि की वीरांगनाओं का स्कार्फ व शॉल भेंट कर सम्मान किया गया।
संस्कृतियों का संगम देख अभिभूत हुए राज्यमंत्री
जम्बूरी में गुरुवार को गृह एवं उच्च शिक्षा राज्यमंत्री राजेन्द्र यादव भी पहुंचे। इस दौरान यादव के मुख्य आतिथ्य में मंचीय कार्यक्रम हुआ। स्काउट स्टेट चीफ कमिश्नर निरंजन आर्य ने उनका स्वागत करते हुए जम्बूरी की जानकारी दी। राज्यमंत्री श्री यादव ने जम्बूरी की व्यवस्थाओं की सराहना की।
स्काउट-गाइड्स ने नाइट हाइक से जाना ग्रामीण परिवेश
गृह राज्य मंत्री ने आर्य के साथ रोहट पाली में आयोजित राष्ट्रीय जंबूरी के परिसर में हरी झंडी दिखाकर स्काउट्स की टुकड़ी नाइट हाइक को रवाना किया। नाइट हाइक टुकड़ी नजदीकी गांवों में रात में रुक कर ग्रामीणों के साथ ग्रामीण गतिविधियों और उनकी संस्कृति के बारे में जानने का प्रयास करेंगे। यादव ने जम्बूरी में स्काउट्स एंड गाइड्स द्वारा बनाए गए कैंप के अंदर की सुविधाओं का अवलोकन भी किया और स्काउट्स और गाईड्स के साथ बातचीत की।
गुजरात नाइट
जम्बूरी में गुरुवार रात सांस्कृतिक संध्या में गुजरात नाइट मनाई गई। इसमें गुजरात से आये स्काउट-गाइड गरबा सहित परंपरा लोक नृत्य एवं गीतों की प्रस्तुति दी। आयोजन के दूसरे दिन, राज्य मंत्री राजेन्द्र सिंह यादव, स्काउट स्टेट चीफ कमिश्नर निरंजन आर्य, रोहट प्रधान श्रीमती सुनीता राजपुरोहित, सहित अन्य गणमान्य गण उपस्थित रहे ।
