जयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान सचिवालय के निजी सचिव एवं निजी सहायक संवर्ग का पुनर्गठन कर 71 नवीन पद सृजित करने की स्वीकृति प्रदान की है। सीएम गहलोत की इस स्वीकृति से इस संवर्ग के कार्मिकों को पदोन्नति के बेहतर अवसर उपलब्ध हो सकेंगे। मुख्यमंत्री गहलोत की ओर से दी गई स्वीकृति से संवर्ग में पदों की संख्या वर्तमान में निर्धारित 462 से बढ़कर 533 हो जाएगी। इसमें वरिष्ठ शासन उप सचिव का एक, शासन उप सचिव के 3, निजी सचिव व अतिरिक्त निजी सचिव के 10-10, निजी सहायक के 19 तथा शीघ्र लिपिक के 28 नवीन पद सृजित होंगे। पद वृद्धि के पश्चात् संवर्ग में वरिष्ठ शासन उप सचिव के कुल 9, शासन उप सचिव के 35, निजी सचिव के 116, अतिरिक्त निजी सचिव के 122, निजी सहायक के 110 तथा शीघ्र लिपिक के कुल 141 पद हो जाएंगे।

Author: indianews24
Post Views: 16