नई दिल्ली. उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और भारी कोहरा सोमवार को भी जारी रहा, जिससे कई स्थानों पर दृश्यता शून्य मीटर से कम हो गई। राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया और आईटीओ, बारापुला और धौला कुआं आदि प्रमुख स्थानों पर दृश्यता बहुत कम नजर आई। दिल्ली में न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक सफदरजंग पर तापमान 3.8 डिग्री जबकि पालम का 5.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। दिल्ली में आज घना कोहरा छाया रहा। जिससे विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रही।
भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश के आगरा और लखनऊ और पंजाब के बठिंडा में कई स्थानों पर शून्य मीटर दृश्यता दर्ज की गई। अमृतसर, अंबाला, वाराणसी और भागलपुर में दृश्यता 25 मीटर रही। आईएमडी से जारी की गई एक सेटेलाइट इमेज में एक कोहरे की चादर पंजाब और उससे सटे उत्तर-पश्चिम राजस्थान से हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार तक फैली हुई है। कोहरे और कम दृश्यता से उत्तर रेलवे क्षेत्र में 29 ट्रेनें देरी से चल रही हैं।
उड़ानों में भी हो रहा विलंब
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भीषण कोहरे और ठंड के कारण उड़ानों में विलंब हो रहा है। दिल्ली हवाई-अड्डे पर यात्रियों का कहना है कि हवाई-अड्डे पर दृश्यता बहुत कम है और यहां का मौसम बहुत ठंडा है। खबरों में कहा है कि दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई-अड्डे पर दृश्यता कम होने से शारजाह से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक उड़ान को जयपुर डायवर्ट कर दिया गया है।
घने कोहरे के कारण हरियाणा के हिसार, दिल्ली के सफदरजंग और पालम इलाकों में और बिहार और उत्तर प्रदेश के कई अन्य इलाकों में केवल 50 मीटर की दूरी तक ही देखा जा सकता था। दिल्ली में सुबह के 9 बजे और घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी 0 मीटर से 10 मीटर के बीच हो गई है। इस कारण कोहरे की घनी चादर छा गई है। कोहरा इतना घना है कि इंडिया गेट भी दिखाई नहीं दे रहा है। इसके अलावा कर्तव्य पथ से नॉर्थ ब्लॉक और साउथ ब्लॉक भी नजर नहीं आ रहे हैं।
