कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु स्थित होटल संगरीला में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल होने डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया पहुंच चुके हैं। वहीं होटल के बाहर दोनों नेता के समर्थक उन्हें मुख्यमंत्री बनाने की मांग को लेकर पोस्टर और बैनर के साथ पहुंचे। वे लोग अपने नेताओं को सीएम बनाने के नारे लगा रहे थे। उधर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने कर्नाटक में कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) का नेता चुनने के लिए वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे, जितेंद्र सिंह और दीपक बाबरिया को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। कांग्रेस विधायक दल की अहम बैठक में नेता के चयन को लेकर फैसला किया जाएगा। बेंगलुरु स्थित होटल संगरीला में कांग्रेस विधायक दल की बैठक से पहले डीके शिवकुमार के समर्थक उन्हें मुख्यमंत्री बनाने की मांग को लेकर पोस्टर और डीके की तस्वीर वाले झंडे के साथ पहुंचे। वे लोग अबकी बार डीके सरकार के नारे लगा रहे थे।
#WATCH | Huge number of supporters gathers outside the residence of Karnataka Congress president DK Shivakumar in Bengaluru and raise slogans of ‘We want DK Shivakumar as CM’ pic.twitter.com/wk5u74UWD9
— ANI (@ANI) May 14, 2023
कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू, मल्लिकार्जुन खडग़े ने नियुक्त किए 3 पर्यवेक्षक
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने कर्नाटक में कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) का नेता चुनने के लिए वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे, जितेंद्र सिंह और दीपक बाबरिया को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। कांग्रेस विधायक दल की अहम बैठक में नेता के चयन को लेकर फैसला किया जाएगा। कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने बताया कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यंमत्री शिंदे, कांग्रेस महासचिव सिंह और पूर्व महासचिव बाबरिया सीएलपी बैठक की निगरानी करेंगे. उन्होंने ट्वीट किया, ‘माननीय कांग्रेस अध्यक्ष ने सुशील कुमार शिंदे (पूर्व मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र), जितेंद्र सिंह (पार्टी महासचिव) और दीपक बाबरिया (पूर्व महासचिव) को विधायक दल के नेता के चयन के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। इधर वोक्कालिगा संघ ने कांग्रेस को खुली चेतावनी दी है कि अगर डीके शिवकुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया तो वे आंदोलन शुरू कर देंगे।
बैठक के बाद आलाकमान लेंगे निर्णय- मल्लिकार्जुन खडग़े
कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? पत्रकारों के इस सवाल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने कहा कि हमारे समीक्षक बेंगलुरु गए है। इसके बाद कांग्रेस विधायक दल की मीटिंग होगी। बैठक के बाद आलाकमान निर्णय लेंगे।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत के एक दिन बाद पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन (#MallikarjunKharge) खड़गे सीएलपी की बैठक से पहले राष्ट्रीय राजधानी आ रहे हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, खड़गे रविवार दोपहर राष्ट्रीय राजधानी पहुंचेंगे। इसलिए वह कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं… pic.twitter.com/esu9O2fOO4
— IANS Hindi (@IANSKhabar) May 14, 2023
#WATCH | Poster of Lord Ram and Bajrang Bali that was put outside Congress leader Siddaramaiah’s residence in Bengaluru is now being removed. #KarnatakaElectionResults pic.twitter.com/vtotK0erSu
— ANI (@ANI) May 14, 2023
#WATCH | We are saying from the beginning that if the Opposition is united then BJP can’t remain in power. After the Karnataka polls, a wave has started across the country and people are saying that the days of PM Modi and BJP are coming to an end. If the Opposition will not… pic.twitter.com/nOkxkYnzWv
— ANI (@ANI) May 14, 2023
#WATCH | It was a courtesy call between the AICC president Mallikarjun Kharge and Siddaramaiah, this was not a political meeting. CLP meeting will take place where the final decision for the CM will be taken: Congress MLA Priyank Kharge pic.twitter.com/uBs6F3HZGu
— ANI (@ANI) May 14, 2023
