बेंगलुरु/नई दिल्ली. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में 224 सदस्यीय सदन में 135 सीटों के साथ भारी जीत के बाद राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार में से कौन राज्य का मुख्यमंत्री होगा, इसको लेकर अभी तक सस्पेंस बरकरार है. सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के अध्यक्ष एम मल्लिकार्जुन खडग़े यह जल्दी ही तय कर लेंगे. इसी क्रम में सिद्धारमैया आज दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं.
कौन होगा सीएम, कल हो सकता है ऐलान
कर्नाटक में कांग्रेस की तरफ से अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इसकी कल घोषणा की जा सकती है. सूत्रों के अनुसार, ‘मंगलवार के दिनÓ कर्नाटक के सीएम की घोषणा हो सकती है. सिद्धारमैया का नाम कर्नाटक के सीएम रेस में सबसे आगे है.
सिद्धारमैया दिल्ली के लिए रवाना
कांग्रेस नेता सिद्धारमैया दिल्ली के लिए रवाना हुए. यहां उनकी मुलाकात खडग़े के अलावा सोनिया गांधी और राहुल गांधी से भी होगी. कहा जा रहा है कि जल्द ही कर्नाटक में सीएम फेस को लेकर बड़ा फैसला ले लिया जाएगा.
खुशफहमी को गलतफहमी में न बदलें- मुख्तार अब्बास नकवी
उनको जनता का विश्वास मिला है, उसका सम्मान है. उन्होंने मोहब्बत की दुकान खोली हैं, ठीक हैज् लेकिन खुशफहमी को गलतफहमी में न बदलें. कई राज्यों के जब रिजल्ट आए पहले तो भी बोलते थे कि मोदी जी की अब उल्टी गिनती शुरू हो गई, लेकिन 282 सीटों से 2019 में 303 हो गईं, यह इन लोगों को सोचना चाहिए- बीजेपी नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी
