जयपुर. राजस्थान में सत्ता में फिर से काबिज होने के दावे करने वाली कांग्रेस पार्टी मैदान में पूरे जोर-शोर से डटी हुई है। कांग्रेस की एक मीटिंग में भारत माता की जय के नारे लगाए गए। ये विवाद उत्तर प्रदेश की कांग्रेस विधायक और राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की पर्यवेक्षक आराधना मिश्रा से जुड़ा है। जयपुर में मिश्रा ने एक बैठक में पार्टी सदस्यों को भारत माता की जय का नारा लगाने से कथित तौर पर रोका। हालांकि, मिश्रा ने इस आरोप को खारिज करते हुए मंगलवार को कहा कि उन्होंने व्यक्ति विशेष के समर्थन में नारा लगाने से कार्यकर्ताओं को रोका था।
नारे लगाने लगे थे तभी…
जयपुर के आदर्श नगर ब्लॉक की सोमवार को बैठक हुई। इस दौरान पार्टी पर्यवेक्षक आराधना मिश्रा और शहर पार्टी अध्यक्ष आरआर तिवारी के सामने उम्मीदवारी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के दो गुटों में तकरार हो गई। हंगामे के बीच अलग-अलग गुट के नेताओं के समर्थन में नारेबाजी करने से मिश्रा नाराज हो गईं। उन्होंने कार्यकर्ताओं को सलाह दी कि कोई भी व्यक्ति विशेष के पक्ष में नारे नहीं लगाएं। इस पर कार्यकर्ता भारत माता की जय के नारे लगाने लग गए। मिश्रा ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि अगर आपको नारे लगाने का शौक है तो कांग्रेस जिंदाबाद के नारे लगाएं।
कौन है विधायक आराधना मिश्रा, से दी सफाई?
मिश्रा उत्तर प्रदेश के रामपुर खास विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की विधायक हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी की पुत्री हैं। घटना का एक वीडियो भी सामने आया जिसमें कुछ कार्यकर्ता भारत माता की जय के नारे लगाते और कुछ हंगामा करते नजर आ रहे हैं। विवाद पर सफाई देते हुए मिश्रा ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने कार्यकर्ताओं से केवल व्यक्ति विशेष के पक्ष में नारे नहीं लगाने को कहा था।
मिश्रा ने कहा कि एआईसीसी पर्यवेक्षक के रूप में मैंने कार्यकर्ताओं को किसी भी व्यक्ति के पक्ष में नारे लगाने से रोका था और कहा था कि केवल पार्टी के पक्ष में नारे लगाए जा सकते हैं। किसी भी बात को गलत तरीके से और मनगढ़ंत तरीके छाप देना .. मुझे लगता है कि यह बिल्कुल बेतुकी बात है। इससे कोई फर्क पडऩे वाला नहीं है। यह बिल्कुल स्वाभाविक है कि उम्मीदवारी के लिए आवेदन करते समय समर्थक ऐसी बैठकों में अपने नेताओं के पक्ष में नारे लगाते हैं।
