चूरू. प्यार एक ऐसा अहसा है कि ना तो इसके लिए कोई उम्र देखी जाती है और ना ही इसके लिए जाति, धर्म का कोई बंधन होता है। राजस्थान के चूरू में ना केवल एक बल्कि ऐसे कई मामले सामने आ चुका है। उनमें से ही एक मामला लव स्टोरी का सामने आया है। दरअसल तीन माह पहले मार्केट में हुई एक मुलाकात न जाने कब प्यार में तब्दील हो गई। युवक और युवती दोनों एक दूसरे को अपना दिल दे बैठे। प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि दोनों अब एक दूसरे के साथ रहना चाहते हैं। लेकिन अब इन दोनों के बीच इनके घर वाले प्यार की राह में बाधा बने हुए हैं। इसी को लेकर अब ये प्रेमी युगल पुलिस के पास गुहार लगाने पहुंचा है। जानकारी के अनुसार चूरू कोतवाली थाना इलाके के युवक और युवती एसपी के पास पहुंचे और अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई। चूरू के वार्ड 47 निवासी अमन ने बताया कि वार्ड 36 निवासी मनीषा से उसकी मुलाकात तीन माह पहले मार्केट में एक जनरल स्टोर पर हुई थी। इसके बाद हम दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे हैं। अब हम लिव इन रिलेशनशिप में रहना चाहते हैं, लेकिन मनीषा के परिजन इसके खिलाफ हैं। यही नहीं घर वालों की ओर से हम दोनों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
शादी की उम्र का इंतजार
अमन और मनीषा दोनों ही 9वीं क्लास तक पढ़े लिखे हैं। अमन ने बताया कि इस रिश्ते से उसके परिजन सहमत हैं। जबकि युवती के परिजन लगातार धमकियां दे रहे हैं। उसने बताया वह और मनीषा दोनों ही एक दूसरे को पसंद करते हैं और शादी करना चाहते हैं, हालांकि उनके आगे अब उम्र अड़चन बन रही है। अमन जहां 19 वर्ष का है, तो मनीषा 18 साल 3 माह की है। कानून के मुताबिक, अभी अमन को शादी के लिए दो वर्ष और इंतजार करना होगा।
