चूरू. गर्मी की छुटिटयां हो चुकी है। परिवार के लोग अब घूमने का मन बना रहे हैं। यदि आपके मन में भी ऐसा विचार आ रहा है तो ये खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। क्योंकि रेलवे ने समर वैकेशन ट्रेन शुरू की है। जिससे चूरू के लोगों को भी फायदा होगा। रेलवे ने गर्मी की छुट्टियों में यात्रीभार को देखते हुए लंबी दूरी के लिए समर स्पेशल ट्रेन के संचालन को हरी झंडी दे दी है। रेलवे ने चूरू-सुजानगढ़ होकर गांधीधाम-अमृतसर वीकली समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। रेलवे ने अब इसका नोटिफिकेशन व टाइम टेबल भी जारी कर दिया है। ट्रेन का पहला फेरा 26 मई को गांधीधाम से शुरू होगा। समर स्पेशल ट्रेन का मई में एक, जून में चार एवं जुलाई में एक फेरा होगा। ट्रेन को गांधीधाम से 26 मई, 2 जून, 9 जून, 16 जून, 23 जून एवं 30 जून को फेरा होगा। वहीं अमृतसर से 27 मई, 3 जून, 10 जून, 17 जून, 24 जून एवं अंतिम फेरा एक जुलाई को निर्धारित किया गया है।
समर स्पेशल ट्रेन के संचालन से इनको फायदा
ग्रीष्मकाल में यात्रीभार को देखते हुए रेलवे ने जिस समर स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू किया है। वह समर स्पेशल ट्रेन सुजानगढ, रतनगढ़, चूरू व सादुलपुर स्टेशन होकर चलेगी। जिससे इन स्टेशन के यात्रियों की लंबी दूरी की यात्रा सस्ती और सुलभ हो सकेगी। इसके लिए यात्रियों को अन्यत्र जाकर टिकट बुक नहीं कराना पड़ेगा।
इस प्रकार रहेगा टाइम टेबल
गांधीधाम-अमृतसर ट्रेन सप्ताह में शुक्रवार सुबह 6:30 बजे गांधीधाम से रवाना होगी। जोधपुर शाम 8:20 पहुंचेगी। 7.50 पर मेड़ता, 8.30 पर डेगाना, 22.56 पर सुजानगढ़, 12.40 पर रतनगढ़ और रात एक 1.25 पर चूरू, 2.25 पर सादुलपुर, 4 बजे हिसार एवं 12.35 पर अमृतसर पहुंचेगी।
ये रहेगा वापसी का समय
अमृतसर से 2.30 बजे रवाना होकर 8.50 पर हिसार 10.30 पर सादुलपुर 11.30 बजे चूरू 1.30 रतनगढ़ 2.08 पर सुजानगढ़ 2.20 पर लाडनू 3.40 पर डेगाना 4.15 बजे मेड़ता6.15 पर जोधपुर एवं रविवार शाम 6.30 बजे गांधीधाम पहुंचेगी।
