जयपुर. राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री धर्मेंद्र राठौड़ की पहल पर राजस्थान सरकार ने अजमेर शहर में 48 घंटे के अंतराल में नियमित पेयजल सप्लाई की व्यवस्था करने हेतु 246.23 लाख रुपये की लागत से 13 ट्यूबेल खोदने की स्वीकृति प्रदान की है। यह स्वीकृति डॉ सुबोध अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित राजस्थान वाटर सप्लाई एवं सीवरेज मैनेजमेंट बोर्ड जयपुर की फाइनेंस कमेटी की बैठक में लिया गया। बैठक में बताया कि 13 ट्युबवैल अजमेर सिटी डिविजन के अंतर्गत उपखंड तृतीय फिल्टर प्लांट चतुर्थ वैशाली नगर एवं पंचम एवं सिविल लाइन डिवीजन में खोदे जाएंगे, जिससे कि आगामी दिनों में अजमेर शहर में 48 घंटे के अंतराल में नियमित पेयजल सप्लाई की जा सके।