जयपुर. पुलिस को तेलुगू राज्यों में एटीएम से पैसे लूटने के मामले में बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने एटीएम से पैसे चुराने वाले एक गिरोह को दबोच लिया है। राजस्थान पुलिस ने दो दिन पहले ही गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया। कापुकासी और अन्य आरोपियों को जयपुर एयरपोर्ट पर से गिरफ्तार किया गया, लेकिन उनकी पहचान डीग नामक इलाके से हुई जो राजस्थान के भरतपुर जिले से संबंधित है।
पुलिस की गिरफ़्त में आए आरोपियों की पहचान लुकमान डीन (37), सद्दाम (35), जुबैर (32) के अलावा मुश्ताक (28) और इदरीस (29) के रूप में की गई है। पुलिस की ओर से की गई जांच में सामने आया कि यह गैंग पिछले सात सालों से तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और अन्य राज्यों में एटीएम से करोड़ों रुपये की चोरी कर रहा था। स्थानीय पुलिस के मुताबिक, तेलंगाना के भद्राद्रि अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक के एटीएम से पैसे चोरी हुए हैं। बताया जा रहा है कि मेवात गैंग नाम के इस गैंग में 100 से ज्यादा लोग शामिल पाए हैं।
यूं काम करती है ये गैंग
ये गैंग बड़ी चालाकी से काम करती है। ये लोग राजस्थान के भरतपुर और अलवर के लोगों के एटीएम कार्ड ले लेते थे और हर 10 दिन में अपनी योजना के अनुसार अलग-अलग राज्यों में जाते थे। वे ग्रामीण इलाकों में लगे एटीएम मशीनों को निशाना बनाते थे। इसके लिए गैंग के लोग 2-2 लोगों की टीम तैयार करते। इनमें से एक एटीएम के अंदर रहता। दूसरा उस क्षेत्र में रहता जहां एटीएम को बिजली की सप्लाई होती है, लेकिन उस एटीएम मशीन से पैसे निकालने के अंतिम क्षण तक एटीएम में आने वाली बिजली की सप्लाई रोक दी जाती है। ऐसा करने पर पैसा मशीन से बाहर आ जाएगा। और कस्टमर के अकाउंट से कोई पैसा नहीं निकलता।
एयरपोर्ट पर 75 एटीएम, 2.31 लाख कैश जब्त
पुलिस को जांच में सामने आया है कि एटीएम से चुराए पैसे गिरोह के लोगों और एटीएम कार्ड धारकों के बीच बराबर-बराबर बांट लिए जाते थे। हालांकि, पुलिस को जब यह जानकारी मिली कि इस तरह की धोखाधड़ी करने वाले गैंग के सदस्य हैदराबाद से फ्लाइट के जरिए राजस्थान के लिए रवाना हो गए तो जब वे जयपुर एयरपोर्ट पर उतरे तो उन्हें हिरासत में ले लिया गया।
पकड़े गए इन लोगों के पास से करीब 75 एटीएम कार्ड और 2.31 लाख रुपये नकद बरामद किए है। लोगों का कहना है कि इस तरह के शातिर लोगों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए और जहां-जहां एटीएम लगाए गए हैं वहां पर अधिक सुरक्षा बढ़ाई जानी चाहिए।
