Trains-Flights Late Due To Fog: नई दिल्ली. कोहरे का असर इतना है कि सड़क से लेकर आसमान तक देखा जा सकता है। कोहरे के कारण वाहनों, ट्रेनों और फ्लाइट्स पर इसका सीधा असर नजर आ रहा है। कोहरे और मौसम खराब की वजह से नॉर्दन रेलवे के तहत चलने वाली 3 दर्जन ट्रेनें निर्धारित समय से कई-कई घंटे लेट चल रही हैं। खासकर दिल्ली, नई दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन और आनंद विहार पहुंचने वाली ट्रेनों के आज मंगलवार को अपने निर्धारित समय से काफी विलंब से पहुंचने की संभावना है। इन ट्रेनों के लेट पहुंचने के चलते यात्रियों को भी कफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
नॉर्दन रेलवे के अनुसार मंगलवार को खासकर बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडि़सा, आंध्र प्रदेश, चैन्नई, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, जम्मू, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र आदि राज्यों के अलग-अलग शहरों से आने जाने वाली ट्रेनें विलंब से चल रही हैं। मौसम खराब होने और घना कोहरा होने, दृृश्यता लेवल बेहद कम होने से ट्रेनों की गति पर ब्रेक लग गया है। इसके चलते ट्रेनों का निर्धारित समय पर गंतव्य स्थान पर पहुंचने में विलंब दर्ज किया जा रहा है।
रेलवे के अनुसार दरभंगा क्लोन स्पेशल, पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, दरभंगा संपर्क क्रांति, श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा स्वराज एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस, श्रमशक्ति एक्सप्रेस, विक्रमशीला एक्सप्रेस, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, कैफियत एक्सप्रेस, पूजा एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस, ब्रहमपुत्र मेल, पदमावत एक्सप्रेस, सद्भावना एक्सप्रेस, दक्षिण सुपरफास्ट, पूर्वा एक्सप्रेस, लखनऊ मेल, गोल्डन टेंपल और रानीखेत एक्सप्रेस समेत 36 ट्रेनें दिल्ली, नई दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन और आनंद विहार अपने निर्धारित समय से घंटों देरी के साथ पहुंचेंगी। यात्री अपनी यात्रा के निकालने से पहले इन सभी ट्रेनों का रनिंग स्टेट्स चेक करने के बाद ही शुरुआत करें। इससे उनको अनावश्यक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
यह सभी फ्लाइट्स विलंब से चल रहीं
इस बीच देखा जाए तो कोहरे की मार का असर सिर्फ ट्रेनों पर ही नहीं , हवाई मार्ग पर भी देखा जा रहा है. विजिबिलिटी स्तर बेहद कम होने के चलते 35 से अधिक फ्लाइट्स भी अपने निर्धारित समय से घंटों विलंब से उड़ान भर रही हैं. नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उडऩे वाली फ्लाइट्स के टाइमिंग को रिशेड्यूल किया है।
