सीकर. राजस्थान के सीकर में पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने से नहीं चूके। उन्होंने कहा कि मोदी डर की वजह से गुरुद्वारा जाते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी ने कृषि के काले कानून तो लागू कर दिए थे। लेकिन किसानों के आंदोलन से डर कर उन्होंने वापस कृषि कानून ले लिए। उन्होंने कहा कि कृषि कानून के खिलाफ बोलने को लेकर उन्हें कई प्रकार के प्रलोभन दिए गए। लोगों ने कहा कि आपको राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति बना देंगे। लेकिन मैं उनके प्रलोभन में नहीं आया। इसका जवाब देते हुए मैंने उन लोगों को जवाब दिया कि जब राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति रिटायर्ड हो जाते हैं तो, उनके लिए कुत्ता भी रास्ता नहीं छोड़ते हैं। पूर्व राज्यपाल मलिक सीकर के सुतोद गांव में वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति के शिलान्यास समारोह में आए हुए थे। इस मौके पर उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा को जमकर घेरा। उन्होंने किसानों के मुद्दों को लेकर कहा कि किसानों के हित को लेकर कोई काम नहीं हो रहे हैं। किसानों को उनकी फसलों का सही दाम नहीं मिल पा रहा।
मलिक ने पीएम मोदी को बताया घमंडी
समारोह के दौरान पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला करते मुखर नजर आए। उन्होंने मोदी को घमंडी इंसान बताया। उन्होंने कहा कि मैं अपना इस्तीफा जेब में रखकर पीएम मोदी से मिलने गया, लेकिन वहां मेरा 5 मिनट में उनसे झगड़ा हो गया। मैंने उनसे कहा कि किसान चार महीने से पड़े हैं।आप उनसे बात कर लीजिए। इस पर मोदी ने कहा कि पड़े रहने दो, चले जाएंगे। इस बात का मुझे बहुत बुरा लगा। लेकिन मैंने उन्हें सिखों के मामले में इतना डरा दिया कि फिर 2 मह बाद काले कानून को वापस लेना पड़ा।
ये भी पढें: मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी सितम्बर में होगा जयपुर कला समागम: आयोजन के लिए 3.10 करोड़ रुपए स्वीकृत
मलिक बोले सिख समाज के डर से गुरुद्वारा जाते हैं पीएम मोदी
मलिक ने बताया कि उन्होंने पीएम मोदी को कहा जब इंदिरा गांधी ने ऑपरेशन ब्लू स्टार करवाया तो उसके बाद उन्होंने 4 माह तक महामृत्युंजय का यज्ञ करवाया। जब इसके बारे में इंदिरा गांधी से पूछा तो उन्होंने बताया कि जिसने भी स्वर्ण मंदिर को छूआ हैं वह जिंदा नहीं बचा है और हुआ भी यही इंदिरा गांधी को मार दिया गया। इस डर से पीएम नरेंद्र मोदी बहुत भयभीत हुए। डर के कारण पीएम मोदी ने काले कानून वापस ले लिए। उन्होंने मोदी पर हमला करते हुए कहा कि एक बार पंजाब में उनका काफिला आधे घंटे तक रुक गया। क्योंकि वहां से सिखों का जुलूस निकल रहा था। इस जुलूस को देखकर पीएम मोदी भयभीत हो गए। यह डर उन पर इतना हावी हो चुका है कि अब तो मोदी गुरुद्वारा जाने लगे।
राजस्थान में तो भाजपा दूर-दूर तक नहीं
पत्रकारों से बातचीत के दौरान पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने भाजपा भी भी निशाना साधने से नहीं चुके। उन्होंने कहा कि राजस्थान में ैभाजपा का कोई अस्तित्व नहीं है। इस बार के विधानसभा चुनाव में भाजपा दूर-दूर तक नहीं आएगी। इस बार भाजपा तो 100 प्रतिशत राजस्थान से साफ हो जाएगी।
