विदेशी महिला ने राजस्थानी युवक को बनाया जीवन साथी
चूरू(राजस्थान). कहते हैं ना कि प्यार सरहदों का मोहताज नहीं होता, प्यार पाने के लिए लोग सात समंदर पार भी आ जाते हैं। ऐसा ही एक मामला राजस्थान के चूरू जिले का भी सामने आया है। जहां रूस की एक महिला ने गांव के युवक से शादी की। इस विदेशी मेम की गांव के युवक से बातचीत बढ़ी, दोस्ती हुई और फिर धीरे-धीरे प्यार परवान चढऩे लगा। ये प्यार अब रिश्ते में बदल गया है। शादी के लिए सारे बंधन तोड़कर गांव में आकर विदेशी मेम ने गांव के युवक से शादी कर ली। इतना ही नहीं, दोनों ने बड़े धूमधाम से भारतीय परंपरा के अनुसार शादी रचाई। जिसकी अब क्षेत्र में खूब चर्चा है। सात समंदर पार रूस से पहुंची प्रेमिका ने अपने प्रेमी से भारतीय संस्कृति के अनुसार शादी रचाई। इस अनोखी शादी देखने के लिए आसपास के लोग भी काफी संख्या में पहुंचे। अब यह शादी इलाके में चर्चा का विषय है।
हिंदू रीति रिवाज से किया विवाह
दरअसल, पूरा मामला राजस्थान के चूरू जिले की तहसील सादुलपुर के भगेला गांव का है। अध्यापिका कमलेश ने बताया कि गांव भगेला निवासी विकास वर्मा रूस में रूसी भाषा अनुवादक की नौकरी करता है तथा रूस में रहने के दौरान उसकी मुलाकात दो वर्ष पहले अलेक्सा से हुई। जो रूस देश के सेंट पिट््सबर्ग नगर की निवासी है। वह सरकारी विभाग में परीक्षक के तौर पर कार्यरत है। रूसी महिला अलेक्सा ने लाल रंग की दुल्हन की पोशाक पहनी थी, जबकि विकास ने सूट पहना। दोनों ने एक दूसरे को माला पहनाई और शादी की रस्म पूरी की। दूल्हे का पिता मोहनलाल वर्मा तथा माता विजय वर्मा ने कहा कि विदेशी महिला से शादी करने के अपने बेटे के फैसले से पूरी तरह से सहमत हैं। इस शादी से दो देशों की संस्कृति का मिलन हुआ है।
परिवार वालों को कोई आपत्ति नही: पवन
फिलहाल विकास का कहना है कि उनके परिवार वालों को कोई आपत्ति नहीं थी। शादी के कार्यक्रम को लेकर सुबह से ही पवन के घर में खुशियां छाई रही। हल्दी और मंडप का कार्यक्रम होने के बाद हिंदू रीति रिवाज से दोनों की बड़े ही धूम धाम से शादी संपन्न हुई।