बाड़मेर. बेटियों के जन्म लेते ही उन्हें मारने में बदनाम बाड़मेर जिले में एक बार फिर मानवता को शर्मसार हो गई। बालोतरा मुख्यालय से कुछ दूरी पर एक नवजात मासूम बच्ची को एक पैकेट बंदकर मरने के लिए झाडिय़ों में फेंक दिया, लेकिन वहां से गुजर रहे चार दोस्तों ने मासूम की रुलाई सुनी तो वे झाडिय़ों तक पहुंच गए। उन्होंने पैकेट खोला तो उसमें मासूम नवजात को देखा और वे दंग रह गए। उन्होंने मासूम को बालोतरा के राजकीय नाहटा चिकित्सालय में भर्ती करवाया। वहां उसका इलाज किया जा रहा है। यह घटना कड़ाके की सर्दी में सामने आई है। वहां सुबह घूमने के लिए निकले 4 दोस्तों को रेलवे स्टेशन की पटरियों के पास किसी नवजात के रोने की आवाज सुनी तो उनके पैर ठिठक गए. वे उस आवाज की दिशा में गए। यह आवाज बबूल की झाडिय़ों के बीच से आ रही थी। इससे उनके कान खड़े हो गए थे। चारों दोस्त झाडिय़ों की ओर बढ़े। वहां कंटीली झाडिय़ों और पौधों के बीच एक पैकेट पड़ा था। उसी में से नवजात के रोने की आवाज आ रही थी।
किसी भी तरह से मासूम की जान बचनी चाहिए
चारों दोस्तों ने पैकेट को खींचकर झाडिय़ों से बाहर निकाला। उसमें शॉल और कुछ पुराने कपड़ों में लिपटी एक नवजात बच्ची मिली। इस पर वे उसे लेकर तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे और वहां भर्ती कराया। मासूम को अस्पताल लाने वाले मुकेश कुमार, मांगीलाल, प्रकाश कुमार और राजू कुमार बालोतरा के वार्ड 28 की सांसी कॉलोनी के रहने वाले हैं।
बच्ची का जन्म 10-15 घंटे पहले हुआ था
युवकों के मुताबिक इस इलाके में स्ट्रीट डॉग्स और सूअरों का काफी आतंक है। अच्छा हुआ वे लोग पहुंच गए अन्यथा स्ट्रीट डॉग्स उस बच्ची को अपना शिकार बना सकते थे या फिर सूअर उसे नुकसान पहुंचा सकते थे। नाहटा अस्पताल के डॉक्टर्स ने बताया कि बच्ची का शरीर ठंडा था। नवजात को हॉस्पिटल लाते ही उसे वार्म करना शुरू कर दिया था। बच्ची का वजन करीब 2.7 किलोग्राम है। उसकी तबीयत अब ठीक बताई जा रही है। बच्ची का जन्म उसे हॉस्पिटल लाने से 10-15 घंटे पहले हुआ था।
बालोतरा पुलिस जुटी मामले की जांच में
मामले की सूचना मिलने पर बालोतरा पुलिस भी अस्पताल पहुंची और उसने पूरे मामले की जानकारी ली। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक आसपास के प्राइवेट और सरकारी हॉस्पिटल में डिलीवरी वाले मामलों की जांच की जाएगी। सीसीटीवी फुटेज खंगाला जाएगा। इलाके के लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
