India News 24 Online

  • About Us
  • Contact Us
  • Privacy Policy
  • Disclaimer
  • Become An Author
  • Terms and Conditions
Facebook Twitter Youtube
  • आम मुद्दे
  • क्राइम
  • खेल कूद
  • गैजेट्स
  • दुनिया
  • देश
  • प्रदेश
  • मनोरंजन
  • राजनीति
  • लाइफस्टाइल
  • ई-पेपर

राज्य की जनकल्याणकारी योजनाएं देशभर में चर्चा का विषय, केंद्र सरकार पूरे देश में लागू करे पुरानी पेंशन योजना: गहलोत

indianews24 by indianews24
February 3, 2023
in प्रदेश
0
राज्य की जनकल्याणकारी योजनाएं देशभर में चर्चा का विषय, केंद्र सरकार पूरे देश में लागू करे पुरानी पेंशन योजना: गहलोत

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि राज्य सरकार के कुशल आर्थिक प्रबंधन के कारण राजस्थान की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है। चिरंजीवी, इन्दिरा रसोई, इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गांरटी योजना, उड़ान और ओपीएस जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं के साथ राज्य निरंतर प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है। सरकार द्वारा जनघोषणा पत्र के लगभग 80 प्रतिशत वायदे पूरे कर लिए गए हैं तथा बाकी 20 प्रतिशत प्रगतिरत हैं। गहलोत ने कहा कि राजस्थान 11.04 प्रतिशत आर्थिक विकास दर के साथ देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ रहे राज्यों में दूसरे स्थान पर है, जबकि वर्ष 2018-19 में यह दर महज 2.37 प्रतिशत थी। आज प्रदेश करीब चार गुना गति से आगे बढ़ रहा है।

केन्द्रीय बजट से आम लोगों और किसानों में निराशा
मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार का बजट राजस्थान के लिए काफी निराशाजनक रहा क्योंकि ईआरसीपी को लेकर बजट में कोई घोषणा नहीं की गई। केन्द्र सरकार ने 2014 के बाद बने नए मेडिकल कॉलेज के साथ नर्सिंग कॉलेज खोलकर राजस्थान मॉडल अपनाया है क्योंकि हमारे यहां सभी जिलों में नर्सिंग कॉलेज खोले जा रहे हैं। हमारी रूरल टूरिज्म पॉलिसी की तर्ज पर केन्द्र सरकार ‘देखो अपना देश’ योजना लेकर आई है। केन्द्र सरकार ने कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में बजट को घटाया है। कृषि में बजट को 5 प्रतिशत, फसल बीमा में 12, किसान सम्मान निधि में 13, मनरेगा में 33, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना में 31, फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रिब्यूशन में 30, केमिकल फर्टिलाइजर में 21 तथा ग्रामीण विकास का बजट 12 प्रतिशत कम किया है। यह दर्शाता है कि ये बजट आम लोगों एवं किसानों को कोई राहत नहीं देने वाला है।

नवाचारों की देशभर में हो रही सराहना
गहलोत ने कहा कि राजस्थान के नवाचारों की देशभर में सराहना हो रही है। राजस्थान में किसान बजट को 94 प्रतिशत बढ़ाया गया है। चिरंजीवी योजना के माध्यम से यूनिवर्सल हेल्थ केयर की संकल्पना को साकार किया जा रहा है। मनरेगा में 25 दिन का अतिरिक्त रोजगार दिया जा रहा है। पहली बार मनरेगा की तर्ज पर इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना संचालित कर शहरों में रोजगार दिया जा रहा है। उड़ान योजना में 12 सैनिटरी नैपकिन प्रतिमाह दिए जा रहे हैं। इन्दिरा रसोई के माध्यम से 8 रुपये में ताजा एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। राज्य में पहली बार महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी मीडियम स्कूल खोलकर गरीब परिवार के विद्यार्थियों को भी निःशुल्क अंग्रेजी शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है। अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत निजी क्षेत्र में कोचिंग लेने वाले बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। राजीव गांधी स्कॉलर्शिप फॉर एकेडमिक एक्सिलेंस के तहत 200 बच्चों की करोड़ों रुपये तक की फीस का पुनर्भरण राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है। राजस्थान पुरानी पेंशन योजना बहाल करने वाला देश का पहला राज्य है।

केन्द्र से अपील
पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) राज्य की महत्त्वाकांक्षी परियोजना है, जिससे 13 जिलों को सिंचाई और पेयजल मिलेगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपने सम्बोधनों में इस परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने का समर्थन किया है। देश में पहले भी ऐसी 16 परियोजनाओं को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा दिया गया है। प्रदेश के पक्ष-विपक्ष के सभी जनप्रतिनिधियों को एक साथ मिलकर प्रधानमंत्री के आगामी दौसा दौरे पर उनसे ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की मांग करनी चाहिए।

पेपरलीक, एक राष्ट्रव्यापी समस्या
मुख्यमंत्री ने कहा कि पेपरलीक आज एक राष्ट्रव्यापी समस्या बन गई है। इसको लेकर देश के युवाओं में गहरी चिंता है। यह हम सभी के लिए चिंता का विषय है। राजस्थान ही नहीं बल्कि अन्य राज्य भी पेपरलीक की समस्या से अछूते नहीं हैं। हाल ही में गुजरात, बिहार, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश आदि राज्यों की विभिन्न परीक्षाओं के पेपर लीक हुए हैं। यहां तक कि पूर्ववर्ती सरकार के समय में भी कई परीक्षाओं के पेपर लीक हुए थे। पेपर रद्द होने पर युवाओं को होने वाली पीड़ा से हम परिचित हैं, परन्तु पेपर रद्द नहीं होने पर पात्र अभ्यर्थियों का चयन नहीं हो सकेगा। गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार ने पेपर लीक को रोकने के लिए कानून बनाया है। राजस्थान में पेपर लीक के सारे मुकदमे स्वयं सरकार ने दर्ज किए और कार्रवाई की। पेपर लीक माफिया की संपत्ति ध्वस्त की गई है। आवश्यकता पड़ेगी तो और सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस समस्या का समाधान पक्ष और विपक्ष दोनों को मिलकर करना चाहिए।

बजट का 7 प्रतिशत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य पर
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान बजट का 7 प्रतिशत स्वास्थ्य पर खर्च करने वाला देश का एकमात्र राज्य है। पूर्ववर्ती सरकार की तुलना में हेल्थ का बजट दोगुना कर दिया गया है। प्रदेश में यूनिवर्सल हेल्थ केयर लागू किया गया है एवं राइट टू हेल्थ लाया जा रहा है। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 31 लाख लाभार्थियों को 3100 करोड़ रुपये का इलाज उपलब्ध करवाया जा चुका है। अभी तक 464 मरीजों के लीवर, किडनी, हार्ट ट्रांसप्लांट व कॉक्लियर इंप्लांट निशुल्क किए जा चुके हैं। राजस्थान का इंश्योरेंस कवरेज 2015-16 में 19 प्रतिशत था जो अब 90 प्रतिशत हो गया है, जबकि उत्तर प्रदेश में यह 16 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 22, पंजाब में 25, हरियाणा में 26, मध्य प्रदेश में 38 तथा गुजरात में 44 प्रतिशत है। निःशुल्क दवा योजना में 2011-12 में 117 करोड़ रुपये खर्च होते थे जो इस वर्ष करीब 1500 करोड़ तक पहुंच जाएगा। राज्य में 1451 तरह की दवाएं निःशुल्क दी जा रही हैं। निःशुल्क जांच योजना के अंतर्गत रोजाना लगभग 1.50 लाख जांचें निःशुल्क की जा रही हैं। इस वर्ष इस योजना पर 234 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।

गहलोत ने कहा कि प्रदेश में NICU तथा PICU की संख्या लगभग 4 गुना बढ़ाई गई है। इन्दिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना में दूसरे बच्चे के संस्थागत प्रसव पर प्रसूता को 6,000 रुपये आर्थिक सहायता दी जा रही है जिससे संस्थागत प्रसव को प्रोत्साहन मिला है एवं एमएमआर तथा आईएमआर में कमी आई है। 1998 में एमएमआर 501 थी, जो घटकर 113 रह गई है। पिछले 2 वर्षों में इसमें 28 अंक की गिरावट आई है जो देश में सर्वाधिक है। 1999 में आईएमआर 81 थी जो अब 32 रह गई है। राज्य में 95 प्रतिशत प्रसव संस्थागत हो रहे हैं जो राष्ट्रीय औसत से लगभग 7 प्रतिशत अधिक है। 2015-16 में टीकाकरण का प्रतिशत 54.8 प्रतिशत था जो अब बढ़कर 81 प्रतिशत हो गया है। पिछले 4 साल में 374 नए पीएचसी, 206 नए सीएचसी, 51 नए जिला, उपजिला व सैटेलाइट अस्पताल, 500 नए सब सेन्टर व 32 नए ट्रोमा सेन्टर खोले गए हैं। राज्य में अस्पताल बेड्स की संख्या में 60 प्रतिशत बढ़ोत्तरी की गई है तथा ऑक्सीजन व आईसीयू बेड्स की संख्या लगभग तीन गुना बढ़ाई गई है। सभी जिलों में नर्सिंग कॉलेज व 30 जिलों में मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं। पूर्ववर्ती सरकार में केवल 7 सब सेन्टर खोले गए, 75 सब सेंटर को पीएचसी बनाया गया, मात्र 23 पीएचसी को सीएचसी में क्रमोन्नत किया गया, शून्य उपजिला एवं केवल एक सैटेलाइट अस्पताल खोला गया तथा अस्पतालों में केवल 565 बेड्स बढ़ाए गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना प्रबंधन में राजस्थान देशभर में अग्रणी रहा। राजस्थान के भीलवाड़ा मॉडल की चर्चा दुनियाभर में हुई। ऑक्सीजन की कमी से राज्य में कोई जनहानि नहीं हुई। राज्य सरकार द्वारा बनाए गए एसओपी को केन्द्र सरकार ने भी अपनाया।

1 करोड़ लोगों को मिल रही सामाजिक सुरक्षा पेंशन
करीब 1 करोड़ लोगों को विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जा रही हैं। केंद्र सरकार को देशवासियों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए सोशल सिक्योरिटी एक्ट लाना चाहिए ताकि निशक्तजन, वृद्ध, महिलाएं सम्मानजनक रूप से जीवन निर्वहन कर सके। राज्य के शहरी क्षेत्रों में रोजगार देने के लिए इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना लागू की है। इससे शहरों में भी 100 दिन की रोजगार गारंटी दी जा रही है। मनरेगा में राज्य सरकार 25 दिन का अतिरिक्त रोजगार दे रही है। राजस्थान सरकार ने मानवीय दृष्टिकोण से पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) बहाल करने का निर्णय लिया। इसके लागू होने से सरकारी कार्मिकों में अपने भविष्य के प्रति सुरक्षा की भावना आई है। हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों ने भी पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने का निर्णय लिया है। सरकारी कार्मिकों को सामाजिक सुरक्षा देने के लिए केन्द्र सरकार को पूरे देश में पुरानी पेंशन योजना लागू करनी चाहिए।

महिलाओं और बालिकाओं के बेहतर स्वास्थ्य प्रबंधन के लिए उड़ान योजना शुरू की गई है। इस योजना में महिलाओं और बालिकाओं को हर महिने 12 सैनिटरी नैपकिन निशुल्क दिए जा रहे हैं। पूर्ववर्ती सरकार ने अपने 4 साल में 76,816 सेल्फ ग्रुप बनाए, जबकि वर्तमान सरकार ने 1,85,657 सेल्फ हेल्प ग्रुप बनाकर प्रदेश की 24.50 लाख महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया है। मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत 15000 बच्चों को फ्री कोचिंग दी जा रही है। राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना में 200 बच्चों को विदेश में स्कॉलर्शिप दी जा रही है। 246 बच्चे आज विदेशों में पढ़ रहे हैं। राज्य सरकार ने 4 साल में 1.43 लाख नौकरी दी हैं, 1.25 लाख नौकरियां प्रक्रियाधीन हैं एवं 1 लाख नौकरियां की घोषणा हो चुकी है। प्रतियोगी परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा देने हेतु रोडवेज में निशुल्क यात्रा की व्यवस्था की गई है। पूर्ववर्ती सरकार ने अपने 4 साल में सिर्फ 5345 करोड़ रूपये की पेंशन दी, एकलनारियों (विधवा, तलाकशुदा) को सिर्फ 856 करोड़ रूपये की पेंशन दी, दिव्यांगों को 425 करोड़ रूपये की पेंशन दी, वहीं पालनहार योजना में अनाथ बच्चों को 529 करोड़ रूपये दिए। वहीं वर्तमान सरकार ने 4 सालों में लगभग चार गुना अधिक 20,722 करोड़ रूपये की पेंशन दी। महिलाओं को लगभग 10 गुना अधिक 8,160 करोड़ की पेंशन देकर सम्बल दिया, दिव्यांगों को 5 गुना अधिक करीब 2,170 करोड़ रूपये पेंशन दी। साथ ही, 2130 करोड़ रूपये देकर अनाथ बच्चों को सहायता दी।

शिक्षा के क्षेत्र में हुए अभूतपूर्व कार्य
गहलोत ने कहा कि राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं। प्रदेश में करीब 1700 महात्मा गांधी राजकीय अंग्रजी माध्यम विद्यालय खोले गए हैं जिनमें 3 लाख से अधिक बच्चे अध्ययनरत हैं। राज्य में पिछले 3 वर्षों में 211 नए राजकीय महाविद्यालय खोले गए, जिनमें 94 बालिका महाविद्यालय हैं। राज्य में पत्रकारिता, विधि एवं एमबीएम विश्वविद्यालय जैसे प्रोफेशनल विश्वविद्यालयों की शुरुआत की गई। बाबा आमटे दिव्यांग विश्वविद्यालय व डिजिटल यूनिवर्सिटी बनाने का कार्य प्रगतिरत है। ‘राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम’ कार्यक्रम के तहत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा लगभग 50 लाख विद्यार्थियों की 1.50 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं का आंकलन किया है जो रिकॉर्ड है। राजस्थान में 67 वर्ष उपरान्त भारत स्काउट गाईड जम्बूरी रोहट पाली में राष्ट्रपति महोदया की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें 37,000 से अधिक स्काउट गाईड्स ने भाग लिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार के 4 साल में 266 नए प्राइमारी स्कूल खोले गए, 1453 प्राइमरी स्कूल को अपर प्राइमरी स्कूल में एवं 1127 अपर प्राइमरी स्कूल को सैकंडरी स्कूल में प्रमोट किया गया, 210 नवीन कॉलेज के साथ ही 42 एग्रीकल्चर कॉलेज, 1000 आयुष हेल्थ वैलनेस सेंटर, 77 ब्लॉक आयुष हॉस्पिटल, 6 मेडिकल कॉलेज, 25 नर्सिंग कॉलेज खोले जा चुके हैं। साथ ही एमबीबीएस की 1380 तथा पीजी की 558 सीटें बढ़ाई गई हैं। जबकि पूर्ववर्ती सरकार द्वारा केवल 178 प्राइमरी स्कूल को अपर प्राइमरी स्कूल में एवं 307 अपर प्राइमरी स्कूल को सैकंडरी स्कूल में प्रमोट किया गया, केवल 81 कॉलेज, 1 एग्रीकल्चर कॉलेज, 1 मेडिकल तथा 2 नर्सिंग कॉलेज ही खोले गए। पूर्ववर्ती सरकार के समय एमबीबीएस की 150 तथा पीजी की 50 सीटे ही बढ़ी, जबकि एक भी नया प्राईमरी स्कूल, आयुष हेल्थ वैलनेस सेंटर व ब्लॉक आयुष हॉस्पिटल नहीं खोला गया।

बिजली के क्षेत्र में आगे बढा राजस्थान
शिक्षा और स्वास्थ्य से लेकर बिजली, सड़क, पानी, उद्योग आदि तक सभी क्षेत्रों में गत 4 सालों में राज्य ने शानदार प्रगति की है। राज्य में 50 यूनिट तक घरेलू बिजली मुफ्त दी जा रही है। इस छूट से करीब 39 लाख उपभोक्ताओं का बिजली का बिल शून्य हो गया है। सौर ऊर्जा क्षमता स्थापना में आज राजस्थान देश में प्रथम है। 1 लाख करोड़ रुपये के सोलर क्षेत्र में निवेश के एमओयू किए गए हैं। विश्व का सबसे बड़ा सोलर पार्क भड़ला, राजस्थान में स्थापित हो रहा है। अक्षय ऊर्जा क्षमता स्थापना में राजस्थान देश में प्रथम है। आरआरईसीएल को 2022 में राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार मिला है।

राज्य में विकसित हो रहा उत्कृष्ट सड़क तंत्र
राजस्थान में सड़कों का उत्कृष्ट तंत्र विकसित हुआ है। राज्य सरकार द्वारा 25,285 करोड़ रुपये खर्च कर 54,923 किमी सड़कों के निर्माण और विकास कार्य किए जा चुके हैं। करीब 27,618 करोड़ रुपये लागत से 47,315 किलोमीटर सड़कों का निर्माण और विकास कार्य चल रहा है। 4 साल में करीब 1 लाख किलोमीटर सड़कों का विकास हुआ है। जबकि पूर्ववर्ती सरकार ने केवल 49,878 किमी सड़कों का निर्माण किया और सड़कों के निर्माण पर 19,472 करोड़ रूपए का ही व्यय किया। प्रदेश में इन्वेस्ट राजस्थान समिट में देश-दुनिया के बड़े उद्योगपति आए और 11 लाख करोड़ रुपये के एमओयू साईन हुए। इनमें से 49 प्रतिशत एमओयू का क्रियान्वयन हो रहा है। विभिन्न क्षेत्रों में निवेश को प्रोत्साहन देने के लिए एमएसएमई कानून जैसी नीतियां बनाई गई है। प्रदेश में हर सब डिविजन में रीको द्वारा औद्योगिक क्षेत्र खोले जा रहे हैं। कृषि आधारित उद्योगों के लिए एग्रो प्रोसेसिंग, एग्री बिजनेस एवं एग्री एक्सपोर्ट प्रमोशन पॉलिसी लाई गई है।

किसानों के लिए अलग बजट
किसानों के लिए देश में पहली बार पृथक कृषि बजट पेश किया गया। कृषि का बजट 2018-19 की तुलना में लगभग दोगुना कर दिया गया है। 21 लाख किसानों का 15 हजार करोड़ रुपये का कर्जमाफ हुआ। कृषि कनेक्शन पर 1000 रुपये प्रति महीने सब्सिडी से 8.93 लाख किसानों का बिजली बिल शून्य हो गया है। पूर्ववर्ती सरकार ने अपने 4 साल में फसल बीमा के 5,822 करोड़ के मुआवजे दिए, 31,940 करोड़ रूपये का कृषि बिजली अनुदान दिया एवं 1,77,226 कृषि बिजली कनेक्शन दिए गए। वहीं वर्तमान सरकार ने अपने 4 साल में 18,177 करोड़ रूपये के फसल बीमा मुआवजे दिए, 60,754 करोड़ रूपये का कृषि बिजली अनुदान दिया तथा 3,27,459 कृषि बिजली कनेक्शन जारी किए। राज्य सरकार ने 4 सालों में इंदिरा गांधी नहर की 108 किमी रिलाइनिंग की है ताकि नहर का पानी व्यर्थ न बहे। सरहिंद फीडर की 84 किलोमीटर रिलाइनिंग की गई है।

प्रदेश में बेहतर हुई कानून व्यवस्था
राजस्थान में एफआईआर के अनिवार्य पंजीकरण की नीति के बावजूद 2021 में 2019 की तुलना में करीब 5 प्रतिशत अपराध कम दर्ज हुए हैं जबकि मध्यप्रदेश, हरियाणा, गुजरात, उत्तराखंड समेत 17 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में अपराध अधिक दर्ज हुए हैं। गुजरात में अपराधों में करीब 69 प्रतिशत, हरियाणा में 24 प्रतिशत एवं मध्यप्रदेश में करीब 20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। हत्या, महिलाओं के विरुद्ध अपराध एवं अपहरण में उत्तर प्रदेश देश में सबसे आगे है। सबसे अधिक कस्टोडियल डेथ्स (हिरासती मौतें) गुजरात में हुईं हैं। नाबालिगों से बलात्कार यानी पॉक्सो एक्ट के मामले में मध्यप्रदेश देश में पहले स्थान पर है जबकि राजस्थान 12वें स्थान पर है। एससी-एसटी से जुड़े अपराधों में उत्तरप्रदेश व मध्यप्रदेश देश में सबसे आगे हैं।

अनिवार्य पंजीकरण नीति का ही परिणाम है कि 2017-18 में 33 प्रतिशत एफआईआर कोर्ट के माध्यम से सीआरपीसी 156(3) के तहत इस्तगासे द्वारा दर्ज होती थीं परन्तु अब यह संख्या सिर्फ 13 प्रतिशत रह गई है। राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का ही नतीजा है कि 2017-18 में बलात्कार के मामलों में अनुसंधान समय 274 दिन था जो अब केवल 68 दिन रह गया है। पॉक्सो के मामलों में अनुसंधान का औसत समय 2018 में 232 दिन था जो अब 66 दिन रह गया है। 2015 मे एससी-एसटी एक्ट के करीब 51 प्रतिशत मामले अदालत के माध्यम से सीआरपीसी 156(3) से दर्ज होते थे। अब यह संख्या महज 10 प्रतिशत रह गया है। अनिवार्य पंजीकरण की नीति से पीड़ितों एवं फरियादियों को संबल मिला है एवं वे बिना किसी भय के थाने में अपनी शिकायत दर्ज करा रहे हैं।

कुछ लोगों ने हमारी सरकार की एफआईआर के अनिवार्य पंजीकरण की नीति का दुरुपयोग किया है एवं झूठी एफआईआर भी दर्ज करवाईं। इसी का नतीजा है कि प्रदेश में 2019 में महिला अपराधों की 45.28 प्रतिशत, 2020 में 44.77 प्रतिशत एवं 2021 में 45.26 प्रतिशत एफआईआर जांच में झूठी निकली। गहलोत ने अंत में प्रतिपक्ष के रचनात्मक सुझावों का स्वागत करते हुए कहा कि राज्य सरकार जनहित को लेकर उनके सुझावों को तवज्जो देगी। उन्होंने कहा कि सत्तापक्ष एवं प्रतिपक्ष मिलकर संवेदनशील, पारदर्शी एवं जवाबदेह शासन देने में भागीदारी निभाएं।

indianews24
Author: indianews24

indianews24

See author's posts

Post Views: 28
Tags: Ashok Gehlotcm ashok gahlotrajasthan vidhansabha
Previous Post

Big accident in Sujangarh: बाइक-स्कूटी भिड़े, 3 की मौत, जलने लगी मोटरसाइकिल

Next Post

राजस्थान मेला प्राधिकरण उपाध्यक्ष का कर्नाटक व आंध्रप्रदेश दौरा

indianews24

indianews24

Related Posts

Rajasthan: देश का दूसरा ऐसा राज्य जहां 1 अप्रेल से लागू होगी e-license और e-RC की व्यवस्था!
प्रदेश

Rajasthan: देश का दूसरा ऐसा राज्य जहां 1 अप्रेल से लागू होगी e-license और e-RC की व्यवस्था!

March 25, 2023
वनस्थली विद्यापीठ वार्षिकोत्सव- बेहतर शिक्षा से ही मजबूत होती है लोकतंत्र की नींव: मुख्यमंत्री
प्रदेश

वनस्थली विद्यापीठ वार्षिकोत्सव- बेहतर शिक्षा से ही मजबूत होती है लोकतंत्र की नींव: मुख्यमंत्री

March 24, 2023
Horrific accident: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर स्लीपर बस ने डीसीएम में मारी टक्कर, 4 यात्रियों की मौत
प्रदेश

बुधवार नीलामी उत्सव का जलवा बरकरार, एक ही दिन में फिर बिके 300 से अधिक आवास, प्रताप नगर की द्वारकापुरी योजना में इस बुधवार को बिके 289 आवास

March 24, 2023
राज्यपाल मिश्र वन वल्र्ड टीबी सम्मेलन में वीसी के माध्यम से सम्मिलित हुए, वर्ष 2025 तक क्षय रोग को खत्म करने के लिए सभी मिलकर कार्य करें -राज्यपाल
प्रदेश

राज्यपाल मिश्र वन वल्र्ड टीबी सम्मेलन में वीसी के माध्यम से सम्मिलित हुए, वर्ष 2025 तक क्षय रोग को खत्म करने के लिए सभी मिलकर कार्य करें -राज्यपाल

March 24, 2023
पांचवीं मंजिल से छात्रा ने लगाई छलांग, पुलिस की सूझबूझ से बची जान
प्रदेश

पांचवीं मंजिल से छात्रा ने लगाई छलांग, पुलिस की सूझबूझ से बची जान

March 22, 2023
चूरू जिले के 53 आयुर्वेदिक चिकित्सकों का सम्मान
प्रदेश

चूरू जिले के 53 आयुर्वेदिक चिकित्सकों का सम्मान

March 21, 2023
Next Post
राजस्थान मेला प्राधिकरण उपाध्यक्ष का कर्नाटक व आंध्रप्रदेश दौरा

राजस्थान मेला प्राधिकरण उपाध्यक्ष का कर्नाटक व आंध्रप्रदेश दौरा

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आजमगढ़ और रामपुर में समाजवादी पार्टी को मिली हार पर आपकी क्या राय है?
  • उप चुनाव में हार बड़ा मुद्दा नहीं 100%, 1 vote
    1 vote 100%
    1 vote - 100% of all votes
  • यह पूरी तरह से नेतृत्व की विफलता है 0%, 0 votes
    0 votes
    0 votes - 0% of all votes
  • इस बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। 0%, 0 votes
    0 votes
    0 votes - 0% of all votes
Total Votes: 1
July 17, 2022 - July 17, 2022
Voting is closed




Astrology

Free Kundli Software

Powered by Astro-Vision

Weather

INDIA WEATHER

Cricket Score

Live Cricket Scores




Share Market

Stock Market Today by TradingView

Radio

Listen on Online Radio Box! Radio City 91.1 FM Radio City 91.1 FM

Poll

Live Tv

Corona

No Result
View All Result

Recent Posts

  • जन प्रतिनिधित्व कानून के जिस प्रावधान से छिनी राहुल गांधी की सांसदी, सुप्रीम कोर्ट में उसे रद्द करने की मांग
  • खुशखबरी! सरकार किसानों को देगी 15 लाख रुपये, इस योजना में मिलेगा लाभ, जाने आवेदन करने का तरीका
  • Gangrap: नाबालिग को किडनेप कर गैंगरेप करने वाले दो गिरफ्तार
  • Rajasthan: देश का दूसरा ऐसा राज्य जहां 1 अप्रेल से लागू होगी e-license और e-RC की व्यवस्था!
  • तंबाकूजनित रोगों से मर जाते हैं रोज 3500 लोग, इसलिए नियंत्रण जरूरी : डॉ गुप्ता

Meta

  • Log in
  • Entries feed
  • Comments feed
  • WordPress.org

 India News 24 Online will continue to present your fearless and honest opinions from time to time with an impartial analysis of the news for your audience. On this website you will find detailed news of politics, economy, sociology and other latest developments in the country including Maharashtra.

ABOUT US

  • About Us
  • Contact Us
  • Privacy Policy
  • Disclaimer
  • Become An Author
  • Terms and Conditions

RECENT POSTS

All rights reserved by India News 24 Online | Designed by Traffic Tail

WhatsApp us