जिले के खासोली गांव में आयोजित महंगाई राहत कैंप और प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर का आमजन ने उठाया भरपूर लाभ, राजस्व सहित विभिन्न विभागों की योजनाओं में करवाया रजिस्ट्रेशन, लाभार्थियों ने कहा-कैम्प का आयोजन मतलब ‘‘एक पंथ,दो काज‘‘
चूरू. चूरू एसडीएम उगमसिंह ने कहा है कि राज्य सरकार की विशेष पहल पर जिले के खासोली गांव में बुधवार को आयोजित महंगाई राहत कैंप और प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर का ग्रामवासियों ने भरपूर लाभ उठाया । उन्होंने कहा कि खासोली गांव में आयोजित कैंप में ग्रामवासियों ने भरपूर उत्साह के साथ भाग लिया और राजस्व सहित सभी विभागों की योजनाओं में रजिस्ट्रेशन करवाकर कैंप का लाभ उठाया। खाता विभाजन के साथ महंगाई राहत कैम्प में विभिन्न योजनाओं में रजिस्ट्रेशन हुआ तो राज्य सरकार आभार जताते हुए दिया आशीर्वाद, लाभार्थियों ने कहा-कैम्प का आयोजन मतलब ‘‘एक पंथ,दो काज‘‘
कैंप में खासोली गांव के सांवरमल शर्मा, धनराज शर्मा, अशोक शर्मा, बाबबूलाल शर्मा व सुशील शर्मा, संपति, शीला व पुष्पा सहित पांच भाईयों व तीन बहनों का आपसी सहमति से खाता विभाजन हुआ तो सभीं ने राज्य सरकार का आभार जताते हुए आशीर्वाद दिया और कहा कि कैंप से किसानों और वंचित वर्ग के लोगों को काफी फायदा मिल रहा है। सांवरमल शर्मा ने बताया कि राजस्व विभाग से जानकारी प्राप्त कर सभी भाई-बहिनों ने आपसी सहमति से कैम्प में पांच खसरों में 60 बीघा भूमि का बंटवारा करवाया है। इससे उन सभी भाई-बहिनों को अब राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मिल पाएगा। इसी के साथ सभी भाईयों का महंगाई राहत कैम्प में राज्य सरकार की प्रतिमाह 100 यूनिट बिजली फ्री योजना(घरेलू), सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना तथा मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना सहित विभिन्न योजनाओं में रजिस्ट्रेशन हुआ तो खुशी से कहा कि यह तो ‘‘एक पंथ-दो काज‘‘ की कहावत चरितार्थ हो गई है। इन शिविरोें का आयोजन आमजन विशेषकर किसानों के हितार्थ राज्य सरकार की अभूतपूर्व पहल है।
एसडीएम उगमसिंह राजपुरोहित ने बताया कि शिविर में बुधवार को राजस्व विभाग द्वारा 18 खाता विभाजन, 27 नामान्तरकरण, 29 शुद्धि, आयुर्वेद विभाग द्वारा 40 रोगियों का परामर्श,पशुपालन विभाग द्वारा 201 पशुपालकों के 370 पशुओं का बीमा, पेंशन के 206 आवेदन, आबादी भूमि के 10 पट्टे, 3 जन्म प्रमाण- पत्र, 2 विवाह प्रमाण पत्र, मनरेगा के 73 आवेदन, 9 व्यक्तिगत शौचालय सहित 14 मृदा नमूनों, तारबंदी के 10 आवेदन व मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 420 रजिस्ट्रेशन किए गए हैं।
कैम्प में नायब तहसीलदार महेन्द्र गहलोत, निजी सहायक सुरेश कुमार, सूचना सहायक सन्दीप कुमार, अतिरिक्त विकास अधिकारी सोहनलाल, ग्राम विकास अधिकारी बीरबबल धारीवाल, पशुपालन विभाग के डॉ. ओमप्रकाश आर्य, रोडवेज विभाग के सुमेरसिंह सहित सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
