जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने शिक्षा विभाग की जिला निष्पादन समिति एवं मिड डे मील की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
चूरू. जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा है कि राज्य सरकार की खास पहल पर शुरू हुए राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों में शहरी विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों का अधिक से अधिक पंजीयन करवाएं ताकि इन खेलों का लाभ विद्यार्थियों को मिले।
जिला कलक्टर शुक्रवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला निष्पादन समिति एवं मिड डे मिल की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण ओलंपिक खेलों के दौरान ग्रामीण विद्यार्थियों का इन खेलों के प्रति बेहतर रूझान रहा। शहरी ओलंपिक खेलों में भी अधिक से अधिक खिलाड़ी जुड़ें और खेलो के प्रति बेहतर माहौल बने, यह हमारी कोशिश होनी चाहिए।
इस मौके पर जिला कलक्टर ने कहा कि नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। ज्यादा से ज्यादा पात्र विद्यार्थी इसके लिए आवेदन करें, इसके लिए समुचित प्रचार-प्रसार करें। उन्होंने कहा कि यदि एक बार बच्चे का प्रवेश नवोदय विद्यालय में हो जाता है तो एक तरह से बच्चे का भविष्य सुरक्षित हो जाता है और उसे एक बेहतर शैक्षणिक माहौल वहां मिलता है।
जिला कलक्टर ने इस दौरान विद्यालयों में कम्प्यूटर शिक्षण एवं इंटरनेट संबद्धता पर बल दिया और खराब हो जाने के कारण या अवधिपार हो जाने के कारण अनुपयोगी पड़े कम्प्यूटरों की रिपेयर करवाकर उपयोग की संभावनाओं पर जोर दिया। उन्होंने जिले के सुजानगढ़ ब्लॉक में कार्यरत सुप्रीम फाउंडेशन के कायोर्ं की सराहना करते हुए कोरोना के कारण बच्चों की पढाई में आए पिछड़ेपन को दूर करने में फाउंडेशन की भूमिका पर चर्चा की और कहा कि यदि इस उद्देश्य से कोई गतिविधि संचालित होती है तो हमें उसमें सहयोग करना चाहिए। उन्होंने इस दौरान विद्यालयों में ब्रॉडबैंड के लंबित कनेक्शनों को यथाशीघ्र करवाने तथा सभी विद्यालयों में गुणवत्तायुक्त इंटरनेट उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालयों में बालिका शौचालय उपलब्धता के लिए संचालित गतिविधियों पर भी चर्चा की और वंचित विद्यालयों में कैसे इस दिशा में काम हो सकता है, को लेकर निर्देश दिए। मिड डे मिल पर चर्चा करते हुए जिला कलक्टर ने अधिकारियों से कहा कि विद्यार्थियों को बेहतर गुणवत्तायुक्त एवं समुचित पोषाहार उपलब्ध करवाना हमारी जिम्मेदारी है, इस दिशा में समुचित मॉनीटरिंग करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित करें।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी संतोष महर्षि ने जिले में मिड डे मिल एवं बाल गोपाल योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफार्म वितरण योजना तथा पोषाहार वितरण की प्रगति की जानकारी दी तथा इनके सुचारु रूप से क्रियान्वयन के लिए आश्वस्त किया। बैठक में एसीईओ हरी राम चौहान, अति. जिला परियोजना समन्वयक सांवरमल गहनोलिया, पीएचईडी (प्रोजेक्ट) एसई राममूर्ति, डिस्कॉम एसई वीआई परिहार, आईसीडीएस उपनिदेशक नरेंद्र शेखावत सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।