पटना. Summer Special Train गर्मी की छुट्टियों के दौरान यात्रियों की सुविधा को लेकर इस वर्ष देशभर में 380 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। पूर्व मध्य रेलवे की ओर से रेल यात्रियों की सुविधा को लेकर कदम उठाए जा रहे हैं। रेलवे की ओर से पटना और गया से आनंद बिहार के लिए समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया है। तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन होगा। जिससे यात्रियों को सफर में कोई परेशानी नहीं होगी।
मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर समर ट्रेन अब 3 जुलाई तक
यात्रियों की सुविधा को लेकर बिहार के मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर समर स्पेशल ट्रेन की अवधि बढ़ाने का फैसला किया लिया है। ये ट्रेन अब तीन जुलाई 2023 तक चलेगी। रेलवे के इस फैसले से गर्मी छुट्टी में अपने घर आने वाले यात्रियों को ट्रेन में कंफर्म सीटों के लिए परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। रेलवे की ओर से जानकारी दी गई है कि मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर समर स्पेशल ट्रेन पहले 26 मई तक चलने वाली थी। अब ये ट्रेन 2 जून से 30 जून तक चलाई जाएगी। वापसी में यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर समर स्पेशल 29 तक तक चलने वाली थी, लेकिन अब ये 5 जून से 3 जुलाई तक हर सोमवार को चलेगी।
चार वन वे स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला
रेलवे ने गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए चार वन-वे स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। ये ट्रेनें अगरतला से गया, सिलचर से गोरखपुर, न्यू जलपाईगुड़ी से ओखा और गुवाहाटी से पुणे के लिए चलेगी।
पटना से हावड़ा के लिए भी रविवार को स्पेशल ट्रेन
यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पटना और हावड़ा के बीच भी 25 जून तक सुपरफास्ट समर स्पेशल का संचालन किया जा रहा है। इस स्पेशल ट्रेन का संचालन प्रत्येक रविवार को किया जा रहा है।
