गूगल सर्च के मुकाबले में माने जाने वाली सर्च इंजन नीवा के संस्थापकों ने इसे बंद करने का ऐलान कर दिया है। इस सर्च इंजन के पीछे सह-संस्थापक श्रीधर रामास्वामी और विवेक रघुनाथन थे, जो गूगल के विज्ञापन विभाग के पूर्व कर्मचारी रह चुके थे। शटडाउन की घोषणा करते हुए एक ब्लॉग पोस्ट में रामास्वामी और विवेक रघुनाथन ने लिखा है कि उपयोगकर्ताओं को बेहतर अनुभव के लिए भुगतान करने के लिए राजी करने से ज्यादा मुश्किल उन्हें एक नए सर्च का उपयोग करने के लिए मानना है। कम यूजर्स की संख्या के चलते इस व्यवसाय को चला पाना कठिन हो गया था।
गोपनीयता पर केंद्रित था सर्च इंजन
जब नीवा को कोरोना महामारी के शुरू होने से ठीक पहले 2019 में लॉन्च किया था, तो इसे गूगल के एक आशाजनक प्रतियोगी के रूप में देखा जा रहा था। नीवा को एक विज्ञापन-मुक्त और गोपनीयता-केंद्रित सर्च इंजन के रूप में पेश किया था। पहले तीन माह के लिए इसका मुफ्त में उपयोग किया जा सकता था, लेकिन उसके बाद उपयोगकर्ताओं को 4.95 का भुगतान करना पड़ता था। रघुनाथन ने शनिवार को एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि हमने पाया कि सर्च इंजन बनाना एक बात है और उपयोगकर्ताओं को बेहतर विकल्प पर स्विच करने की आवश्यकता के बारे में समझाना पूरी तरह से अलग बात है। उन्होंने बताया कि यूजर्स को ये समझा पाना कि एक सर्च इंजन और एक ब्राउजर में क्या अंतर है। ये वाकई में कठिन काम है।
चैटजीपीटी ने किया मार्केट डाउन
रामास्वामी ने गूगल छोडऩे के बाद 2019 में नीवा की शुरुआत की थी। लॉन्च के समय, उन्होंने कहा था कि गूगल यूजर एक्सपीरियंस को बढ़ाने के बजाय व्यावसायिक विकास को बनाए रखने पर ज्यादा ध्यान केंद्रित कर रहा था। नीवा ऐसे समय में बंद हो रहा है जब ओपनएआई की ओर से चैटजीपीटी के रोलआउट के कारण, बड़ी सर्च इंजन कंपनियों का कारोबार धीमा हुआ है। चैटबॉट चैटजीपीटी ने पिछले साल तूफान मचा दिया था। तब से, माइक्रोसॉफ्ट और गूगल दोनों ने जनरेटिव एआई को अपने मुख्य उत्पादों में शामिल कर लिया है। बार्ड, चैटजीपीटी के लिए गूगल का जवाब है, जिसे पिछले हफ्ते ही लॉन्च किया है।
ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, आगे बढ़ते हुए, नीवा जेनेरेटिव एआई और भाषा मॉडल के मामलों का उपयोग आगे बढऩे में करेगी। Neeva.com डॉट कॉम और उसका कंज्यूमर सर्च प्रोडक्ट अगले कुछ हफ़्तों में बंद हो जाएंगे। कंपनी ने कहा कि वह यूजर्स के नीवा सब्सक्रिप्शन के पैसे रिफंड करेगी और सभी उपयोगकर्ता डेटा को हटा देगी।
