राजस्थान. नए साल की सौगात के रूप में राजधानी जयपुर, जोधपुर और उदयपुर में 5 जी मोबाइल सर्विस शुरू होने वाली है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जयपुर से इसकी शुरुआत करेंगे। ट्रायल सफल होने के बाद शनिवार से जियो की सिम वही चलेगी लेकिन हैंडसेट 5जी जरूरी होगा तभी 1600 एमबीपीएस से ज्यादा की स्पीड मिल सकेगी। राजस्थान में जियो अब तक 1300 से ज्यादा टावर 5जी लैस कर चुका है। उधर, एयरटेल भी इसी माह अपनी 5जी सर्विस शुरू करने की तैयारी कर रहा है। इधर राजस्थान में सर्दी ने कई शहरों में रिकॉर्ड तोड़ा है। माउंट आबू में 28 साल का रिकॉर्ड टूटा है। यहां -6 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ।
रीवा में प्रशिक्षण विमान दुर्घटना: जयपुर का ट्रेनी पायलट घायल
मध्य प्रदेश. रीवा हवाई पट्टी के पास एक प्रशिक्षण विमान मंदिर के गुंबद से टकराने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हादसे में विमान में सवार प्रशिक्षक पायलट की मौत हो गई, जबकि एक प्रशिक्षु पायलट घायल हो गया। चोरहटा पुलिस थाना प्रभारी जेपी पटेल ने बताया कि प्रक्षिक्षण विमान बृहस्पतिवार देर रात 11.30 बजे रीवा चोरहटा हवाई पट्टी से उड़ान भरने के बाद तीन किलोमीटर दूर एक मंदिर के गुंबद और पेड़ से टकरा गया। जिससे विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वहीं, रीवा के जिलाधिकारी मनोज पुष्प ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, प्रशिक्षण विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार पटना (बिहार) निवासी कैप्टन विमल कुमार (50) की दुखद मौत हो गई, जबकि जयपुर (राजस्थान) का रहने वाला प्रशिक्षु पायलट सोनू यादव (23) घायल हो गया। चोरहटा पुलिस थाना प्रभारी पटेल ने बताया कि हादसे में घायल सोनू यादव को रीवा के संजय गांधी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।
जयपुर: अनुकम्पा नौकरी पर कोर्ट का अहम आदेश, विधवा पुत्रवधु को भी अधिकार
राजस्थान हाईकोर्ट ने अनुकम्पा नियुक्ति को लेकर अहम फैसला सुनाया है। कोर्ट ने विधवा पुत्रवधू को भी विधवा पुत्री के समान निर्भर श्रेणी में मानते हुए अनुकम्पा नियुक्ति के लिए हकदार माना है।
जोधपुर: पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव -2023 का उद्घाटन करेंगे सीएम
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को जोधपुर में पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव -2023 का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए 6 जनवरी शाम 4.40 बजे विशेष विमान से जोधपुर पहुंचेंगे।गहलोत सांय 6 बजे समारोह का उद्घाटन करने के बाद रात 7.30 बजे जोधपुर से प्रस्थान करेंगे। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने मुख्यमंत्री महोदय की यात्रा कार्यक्रम के लिए कार्यक्रमवार नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं।
सर्दी ने कई शहरों में रिकॉर्ड तोड़े, 8 जनवरी तक सताएगी ठंड
राजस्थान में सर्दी ने कई शहरों में रिकॉर्ड तोड़ा है। माउंट आबू में 28 साल का रिकॉर्ड टूटा है। यहां -6 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ। मौसम विभाग के अनुसार 8 जनवरी तक सर्दी का सितम जारी रहने वाला है।
नए साल की सौगात के रूप में राजधानी जयपुर, जोधपुर और उदयपुर में 5 जी मोबाइल सर्विस शुरू होने जा रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जयपुर से इसकी शुरुआत करेंगे। ट्रायल सफल होने के बाद शनिवार से जियो की सिम वही चलेगी लेकिन हैंडसेट 5जी जरूरी होगा तभी 1600 एमबीपीएस से ज्यादा की स्पीड मिल सकेगी। राजस्थान में जियो अब तक 1300 से ज्यादा टावर 5जी लैस कर चुका है। उधर, एयरटेल भी इसी महीने अपनी 5जी सर्विस शुरू करने की तैयारी में है।
