नागौर. एक नाबालिग को किडनेप कर उसका गैंगरेप करने के आरोपियों को पुलिस ने पकडऩे में सफलता हासिल की है। दो आरोपियों ने जिले के कुचामन सिटी से एक नाबालिग के अगवा कर सामूहिक बलात्कार किया था। इस घटना से पूरे शहर में सनसनी फैल गई थी। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा है। जब वो भागने की तैयारी कर रहे थे। गैंगरेप की इस वारदात को लेकर कुचामन सिटी पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी।
अब दोनों को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। जानकारी के अनुसार गैंगरेप की इस घटना के मामले में 17 जनवरी को कुचामन सिटी थाने में मामला दर्ज हुआ था। पीडि़ता के पिता ने मामला दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री 16 जनवरी की रात शौचालय के लिए गई। इस दौरान उलाणा निवासी आरोपी मुकेश गुर्जर व उसके दो साथियों ने उसकी पुत्री का जबरन अपहरण कर लिया और सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने अब मुकेश गुर्जर व उसके साथी रुपनगढ़ क्षेत्र के थल गांव निवासी रामचंद्र गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी थी। इस दौरान पुलिस को यह सूचना मिली कि आरोपी मुकेश व उसका साथी रामचंद्र गुर्जर दोनों कुचामन सिटी बस स्टैंड पर हैं और कहीं भागने की फिराक में है। डेढ़ माह से पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने लाई और उनसे पूछताछ में जुटी है। थानाधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों का मेडिकल कराने के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।
