जालोर. विधानसभा चुनाव के निकट होने के चलते भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने एक दूसरे पर बयानबाजी तेज कर दी है। चर्चा में रहने के लिए ऐसी शब्दावलियों का उपयोग किया जा रहा है जिससे सियासी पारा सातवें आसमान पर है। अब केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान सरकार पर एक बार फिर से गंभीर आरोप लगाने से बाज नहीं आए।
परिवर्तन संकल्प यात्रा के तहत जालोर के बिशनगढ़ में शुक्रवार को जनसभा में मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि राजस्थान सरकार की ओर से अन्नपूर्णा योजना के तहत वितरित किया जा रहा मसाला बेहद घटिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसे पैकेट में मिर्च में मिट्टी और धनिया में घोड़े की लीद पाई गई है। उन्होंने दावा किया कि जैसलमेर में हजारों किट सरकार ने वितरित किए। जिसका एक वीडियो वायरल हुआ था। उसके बाद उन्होंने और उनके कार्यकर्ताओं ने सरकार की लेबोरेट्री में जांच करवाई तो यह मिलावट सामने आई।
नकली सामान देकर वोट खरीदने का आरोप
उन्होंने कहा कि गरीबों की सेहत के साथ इस प्रकार का खिलवाड़ करने के कारण सरकार के विरुद्ध फौजदारी का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। 270 रुपए के किट को 370 रुपए वसूलकर बड़ा घोटाला भी किया जा रहा है। शेखावत ने कहा की मसाले के पैकेट उठाकर जिला कलेक्ट्रेट के बाहर उनकी होली जलानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार का पाप गहलोत सरकार कर रही है, उसे उखाड़ फेंकने की जरूरत है। इस प्रकार का नकली सामान देकर वोट खरीदने की कांग्रेस की इस नीति का मुंह तोड़ जवाब देना होगा।
गहलोत सरकार किसानों के साथ धोखा कर रही : मंत्री
इससे पहले संबोधन में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि प्रदेश में बाजरे का भरपूर उत्पादन हो रहा है। केंद्र सरकार इसकी एमएसपी तय कर रही है, दूसरे राज्यों में बाजरा करीब ढाई हजार रुपये प्रति क्विंटल खरीदा जा रहा है, हमने भी राज्य की कांग्रेस सरकार से प्रस्ताव मांगा था, लेकिन गहलोत सरकार ने नहीं भेजा। इसलिए राजस्थान में बाजरे की कीमत कम मिल रही है। गहलोत सरकार किसानों के साथ धोखा कर रही है।
