बूंदी. यूपीएससी की ओर से आयोजित सिविल सर्विसेज परीक्षा 2022-23 का परिणाम जारी कर दिया है। परिक्षा में राजस्थान के बूंदी जिले के 2 छात्रों ने इतिहास रचा है। जिले के नैनवां उपखंड के रहने वाले अंकित जैन ने 173वीं रैंक हासिल की है। वहीं, केशवरायपाटन उपखंड के रामशंकर मीणा ने 798वीं रैंक लाकर जिले का मान बढ़ाया है। अंकित के पिता की कचौरी और नमकीन की दुकान है। वहीं रामशंकर मीणा के पिता व्याख्याता होने के साथ ही सांप पकडऩे का काम करते हैं। जिसके चलते उन्हे कोबरामैन के नाम से भी जाना जाता है। प्रदेश के बूंदी जिले के नैनवां उपखंड के छोटे से गांव जरखोदा के रहने वाले अंकित जैन ने यूपीएससी-सिविल सर्विसेज परीक्षा में 173वीं रैंक प्राप्त कर जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है। अंकित ने ये सफलता दूसरे प्रयास में हासिल की है। इससे पहले वह इंटरव्यू दे चुके थे, लेकिन उनका चयन नहीं हुआ। अंकित जैऩ ने जयपुर में रहकर एमबीए किया और उसके बाद दिल्ली जाकर यूपीएससी-सिविल सर्विसेज की तैयारी की। बूंदी जिले के ही केशवरायपाटन उपखंड के गांव खेड़ली मेहता पंचायत जलोदा निवासी रामशंकर मीणा ने 798वीं रैंक प्राप्त की है। वह पहले के 5 प्रयास में असफल रहे थे, लेकिन हौसला बरकरार रखा। अब 6वें प्रयास में सफलता ने उनके कदम चूम लिया।
http://ये भी पढ़ें: UPSC Result 2022: लेफ्टिनेंट का पद ठुकराया, बिना कोचिंग तीसरे प्रयास में सुनील को मिली सफलता
गांव में लगाते नमकीन-कचौरी की दुकान
यूपीएससी-सिविल सर्विसेज रीक्षा में 173वीं रैंक लाने वाले अंकित जैन के पिता धर्मचंद जैन गांव में ही कचौरी और नमकीन की दुकान से परिवार का लालन-पालन करते हैं। अंकित की माता चंदा जैन गृहणी है। अंकित जैन के दो भाई और दो बहनें हैं। फिलहाल एक बहन की 5 जून को शादी होने वाली है, जिसे लेकर परिवार के सभी लोग शादी की तैयारियों में जुटे हैं। शादी की खुशियों के बीच अंकित जैन के परिणाम ने उल्लास के पल को और दोगुना कर दिया है।
अंग्रेजी पढ़ाते हैं रामशंकर के पिता
यूपीएससी-सिविल सेवा परीक्षा में 798वीं रैंक लाकर जिले का मान बढ़ाने वाले रामशंकर के पिता दुर्गालाल मीणा ग्राम जेथल में अंग्रेजी विषय के व्याख्याता हैं। साथ ही सर्प पकडऩे का कार्य करते हैं। इसलिए उनकी पहचान कोबरामैन के रूप में है। उनकी माता गृहणी हैं। एक भाई जहाजपुर में टीचर है और बहन बीएड कर रही हैं। ऐसे में रामशंकर के यूपीएससी सिविल सेवा की परीक्षा में चयन होने से परिवार में खुशी का माहौल है। रामशंकर को उसके माता-पिता सहित अन्य परिवार के सदस्यों ने फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया और खुशी का इजहार भी किया।
