जयपुर. एक कारोबारी को एक साल तक ब्लैकमेल कर 26 लाख रुपये से ज्यादा रकम हड़पने के हाई प्रोफाइल मामले का खुलासा करने में जयपुर की विश्वकर्मा थाना पुलिस ने सफलत हासिल की है। पुलिस ने सीए फाइनल ईयर कर रहे रोहित बोहरा और प्रियंक को गिरफ्तार किया है। मास्टर माइंड राहुल ने प्रियंका के साथ मिलकर कारोबारी दीपक माहेश्वरी को उनकी निजी जानकारी वायरल करने की धमकियां देकर ब्लैकमेल करना शुरू किया। कारोबारी से 2 किश्तों में करीब 26 लाख 25 हजार आरोपियों ने वसूले। आरोपियों की धमकी से घबराकर कारोबारी दीपक माहेश्वरी ने पुलिस को सूचना नहीं दी। डीसीपी वन्दिता राणा ने बताया कि हाल ही में तीसरी बार मुख्य आरोपी राहुल बोहरा ने 26 दिसंबर को कारोबारी को बंद लिफाफे में धमकियां देकर 23 लाख रुपये की डिमांड की थी। यह रकम 5 जनवरी को रात 1 बजे विद्याधर नगर इलाके में एक शोरूम के सामने पेड़ के नीचे रखने को कहा गया। तब परेशान होकर कारोबारी माहेश्वरी ने विश्वकर्मा थाना प्रभारी रमेश सैनी से मिले और पूरी जानकारी दी।
ब्लैकमेलर पकडऩे के लिए किया डिकाय ऑपरेशन
पुलिस ने कारोबारी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया। इसके बाद आरोपी को पकडऩे के लिए डिकाय ऑपरेशन शुरू किया गया। 5 जनवरी की रात 1 बजे कारोबारी एक बैग में नोटों की बजाय कागज की गड्डियां भरकर विद्याधर नगर इलाके में उनकी बताई जगह पर पहुंचा। जहां पर आरोपी राहुल ने उसे रकम देने के लिए कहा था। मास्टर माइंड राहुल बोहरा अपनी कार लेकर मौके पर पहुंचा। ज्योंही राहुल बैग उठाकर वहां से जाने लगा विश्वकर्मा थाना पुलिस ने राहुल को दबोच लिया। उससे पूछताछ के आधार पर पुलिस ने उसकी सहयोगी प्रियंका को भी पकड़ लिया।
कारोबारी के ऑफिस में जॉब करती है प्रियंका और मास्टर माइंड की बहन
विश्वकर्मा थानाप्रभारी रमेश सैनी ने बताया कि पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी राहुल बोहरा की बहन पीडि़त कारोबारी के ऑफिस में जॉब करती है। आरोपी प्रियंका भी राहुल की बहन के साथ ही कारोबारी की फैक्ट्री में काम करती है। दोनों आपस में अच्छी दोस्त हैं। इसी वजह से राहुल का फैक्ट्री में आना-जाना लगा रहता था। राहुल को कारोबारी दीपक माहेश्वरी के पैसे वाला होने की जानकारी हासिल हुई। इससे राहुल के मन में लालच आया, उसने प्रियंका के साथ मिलकर कारोबारी को ब्लैकमेल करने की योजना बनाई थी।
ऑटोरिक्शा चालक के मार्फत फैक्ट्री भेजते थे धमकी भरा पत्र
थानाप्रभारी सैनी के अनुसार प्रियंका के मार्फत कारोबारी दीपक माहेश्वरी की निजी जानकारियां एकत्रित की गई। उसके बाद फिल्मी स्टाइल में 1 नवंबर 2021 को एक बंद लिफाफे में धमकी भरा पत्र ऑटो चालक के जरिए रात 1 बजे कारोबारी की फैक्ट्री में भेजा गया। ऑटो चालक धमकी भरा पत्र गार्ड को देकर रवाना हो गया। इस लिफाफे में कारोबारी को निजी जानकारियां वायरल करने की धमकी देकर 11 लाख रुपये वसूल लिए। उसके बाद 15 नवंबर 2021 को दोबारा बंद लिफाफा भेजकर 15 लाख 25 हजार रुपये वसूल कर लिए थे।
