Crocodile Attacks On Deer: मगरमच्छ तो आपने देखा होगा। ये देखने में इतने खूंखार हैं कि शायद ही कोई इनके पास जाने की सोचे। यदि अगर गलती से कभी इनके पास चले भी गए तो फिर जान बचानी मुश्किल हो जाती है। हालांकि ये ऐसे जानवर हैं, जो आमतौर पर इंसानी इलाकों में नजर नहीं आते। हां, चिडिय़ाघर में या फिर जंगली इलाकों में इनकी संख्या काफ ी होती है। यही वजह है कि लोगों को ऐसी जगहों पर जाने से मना किया जाता है, जहां मगरमच्छ जैसे खूंखार जानवर रहते हैं। आपने सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियोज देखे होंगे। जिसमें मगरमच्छ जानवरों का शिकार करते नजर आते हैं, पर कभी-कभी फेल भी हो जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो आजकल खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, एक मगरमच्छ पानी पी रहे हिरण का शिकार करने की कोशिश करता है, लेकिन थोड़ा सा लेट हो जाता है या यूं कहें कि हिरण चौंकन्ना रहता है। वह मगरमच्छ के आने को पहले ही भांप लेता है और अपनी जान बचा लेता है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि हिरण पानी पी रहा है, तभी एक मगरमच्छ उसपर अटैक करने की कोशिश करता है और अपना बड़ा सा मुंह खोले हुए हिरण को दबोचने की कोशिश करता है, लेकिन हिरण को वह छू भी नहीं पाता। हिरण ने तुरंत ही हवा में जंप लगा दी और वहां से भाग निकला। इस तरह हिरण ने अपनी जान बचा ली. वहीं, मगरमच्छ बिना शिकार के ही वापस पानी में चला गया।
देखिए वीडियो
about those reflexes .. pic.twitter.com/jxaBROubBw
— clips that go hard (@clipsthatgohard) May 5, 2023
मगरमच्छ के हमले का ये वीडियो रोंगटे खड़े कर देने वाला है. इसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर @clipsthatgohard नाम की आईडी से शेयर किया गया है। महज 12 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 1.5 मिलियन यानी 15 लाख बार देखा जा चुका है, जबकि 50 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है।
वहीं, रोंगटे खड़े कर देने वाला ये नजारा देख कर लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं। कोई कह रहा है कि हिरण लकी था और तेज भी, जिससे उसकी जान बच गई, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है कि ये बेहद ही नजदीकी मामला था, अगर 2 सेकंड की भी देरी होती तो मगरमच्छ उस हिरण को अपना शिकार बना ही लेता।
