बेंगलुरु. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में महज चार दिन बचे हैं। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को बेंगलुरु में एक भव्य रोड शो किया। इस दौरान, वह सड़क के दोनों तरफ एकत्रित भीड़ का हाथ हिलाकर अभिवादन करते दिखे। प्रधानमंत्री ने इस रोड शो का एक वीडियो भी साझा किया है। जिसमें कि प्रधानमंत्री मोदी पीले और नारंगी फूलों से लदी गाड़ी पर लोगों का अभिवादन कर रहे है। वहीं सड़क के किनारे लोगों का हुजूम उमड़ा नजर आ रहा है।
भाजपा सूत्रों के मुताबिक, बेंगलुरु दक्षिण के सोमेश्वर भवन आरबीआई ग्राउंड से मल्लेश्वरम के सांके टैंक तक का यह रोड शो लगभग तीन घंटे में पूरा हुआ। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री का रोड शो दक्षिण और मध्य बेंगलुरु के कई हिस्सों में लगभग दर्जन भर विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरा। सूत्रों के अनुसार, रोड शो में बेंगलुरु दक्षिण के सांसद तेजस्वी सूर्या और बेंगलुरु मध्य के सांसद पीसी मोहन भी प्रधानमंत्री के साथ थे। उन्होंने बताया कि एक विशेष वाहन पर सवार मोदी ने सड़क के दोनों तरफ जुटी भीड़ और आसपास की इमारतों में मौजूद लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया।
सूत्रों के मुताबिक, रोड शो में कई जगहों पर ‘त्योहार सरीखा नजारा था और भीड़ में मौजूद कई लोग ‘मोदी, मोदी, ‘जय बजरंगबली व ‘भारत माता की जय जैसे नारे लगाते हुए नजर आए। उन्होंने बताया कि कई जगहों पर लोगों ने ढोल-नगाड़ों की आवाज के बीच धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे प्रधानमंत्री के काफिले पर फूल बरसाए. सूत्रों के अनुसार, मोदी ने भी अपने वाहन पर पड़े फूल उठाकर लोगों पर बरसाए।
Here is why today was so special in Bengaluru… pic.twitter.com/PMb5LPBOJl
— Narendra Modi (@narendramodi) May 6, 2023
भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रोड शो सुचारू रूप से निकाला जा सके, यह सुनिश्चित करने के लिए संबंधित मार्ग पर सड़क के दोनों ओर बैरिकेड लगाने जैसे व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए थे। भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती भी की थी।
