चूरू. रतनगढ़ ब्लॉक के रतनादेसर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांवों के संग शिविर का अवलोकन अतिरिक्त जिला कलेक्टर भागीरथ साख ने किया। इस मौके पर उन्होंने लाभार्थियों को महंगाई राहत कार्ड प्रदान किए तथा कैंप की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर संतोष जताया। उन्होंने कहा कि महंगाई राहत कैंप वाकई लोगों के लिए राहत साबित हो रहे हैं। बड़ी संख्या में लोग न केवल कैंपों में रजिस्ट्रेशन का लाभ उठा रहे हैं, अपितु योजनाओं की जानकारी भी प्राप्त कर रहे हैं। इस दौरान पूर्व जिला प्रमुख भंवरलाल पुजारी, प्रधान प्रतिनिधि इन्द्राज खीचड़, रमेश इन्दौरिया, रामनारायण व्यास, हनुमानाराम छाबड़ी, के.डी.पठान, पूर्व प्रधान पूसाराम गोदारा, अरविन्द चाकलान आदि ने भी कैंप में शिरकत कर ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी प्रदान की। कैंप प्रभारी एसडीएम अभिलाषा ने सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की और ग्रामीणों को कैंप में मिल रही राहत के बारे में बताया। इस दौरान विकास अधिकारी दुर्गाराम पारीक ने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए सभी लोगों से आग्रह किया। साथ ही प्रशासन गांव के संग शिविर व महंगाई राहत कैंप में पधारे सभी जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर तहसीलदार बजरंगलाल कुल्हरि, अतिरिक्त विकास अधिकारी प्रेमकुमार शर्मा, बीसीएमओ मनीष तिवारी सहित सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने उपस्थित रहकर कार्य किया। सरंपच प्रतिनिधि फूलसिह व रतनादेसर के ग्राम वासियों ने शिविर में उपस्थित रहकर ग्रामीणों को लाभ दिलवाया।
