इंस्टाग्राम अकाउंट @avi_kumavat_88 पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसे देखकर आपको हंसी आएगी और हैरानी भी होगी। इस वीडियो में कुछ लोग किसी पंगत या शादी समारोह में बैठकर खाना खा रहे हैं। पर वहां बारिश हो जाती है। तब उस बारिश से बचने के लिए वो ऐसा विकल्प चुनते हैं कि उसे देखकर आपको लगेगा कि भारतीयों का दिमाग कंप्यूटर से तेज चलता है और वो जुगाड़ करने में महारथी हैं।
बारिश के बीच खाना खाते नजर आए लोग
वीडियो में जो लोग नजर आ रहे हैं उनका पहनावा देख लग रहा है कि वो राजस्थान के रहने वाले हैं। पंगत में बैठे कई लोगों के सिर पर पगड़ी लगी दिख रही है। वहां बारिश हो रही है और पंडाल से पानी रिसकर अंदर भी आ रहा है। जहां खाना चल रहा है। इस वजह से हर कोई अपने सिर पर गद्दा रखकर खाना खाता जा रहा है। बारिश की वजह से वो अपनी जगह से हिल भी नहीं रहे हैं। भूख के आगे बारिश भी उनके लिए रुकावट नहीं बना पा रही है।
वायरल हो रहा है वीडियो
इस वीडियो को 2 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैंजबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक ने कहा कि ये लोग खाने की इज्जत कर रहे हैं, उसे बारिश की वजह से बर्बाद नहीं कर रहे। वहीं एक ने कहा कि जरूरत ही जुगाड़ की जननी है! एक ने कहा कि कुछ भी हो जाए पर खाना नहीं छूटना चाहिए। एक ने कहा कि ये गांव के लोगों का बड़ा दिल दर्शा रहा है। वो खाने को बर्बाद नहीं होने देना चाह रहे हैं और ना ही उन लोगों के पैसों को बर्बाद होने देना चाहते हैं जिन्होंने खाने को बनवाया है।
