विराट कोहली ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में खेले टी 20 वल्र्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ हैरतअंगेज पारी खेली थी और टीम इंडिया को जीत दिलाई थी। विराट की ये पारी तब आई थी जब पाकिस्तान की टीम जीत की ओर बढ़ रही थी। लेकिन विराट का बल्ला ऐसा चला की पाकिस्तान का मजबूत गेंदबाजी अटैक देखता रह गया और भारत को जीत मिली। इस पारी की यादें आज भी पाकिस्तान के उप-कप्तान शादाब खान के जेहन में हैं और एशिया कप-2023 में भारत-पाकिस्तान मैच से पहले उन्होंने विराट को लेकर बड़ी बात कह दी है।
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का मैच शनिवार को होना है। इन दोनों टीमों का मैच जब भी होता है दुनिया की नजरें इन पर टिकी होती है। एशिया कप में भी यही हाल है। इस बार इस टूर्नामेंट में ये दोनों टीमें तीन बार भिड़ सकती हैं।
रणनीति बनानी होगी
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच में कोहली आकर्षण का केंद्र रहेंगे। पाकिस्तान की टीम चाहेगी कि वह उनका विकेट जल्दी ले और इसके लिए टीम के गेंदबाज कड़ी मेहनत भी कर रहे होंगे। शादाब ने स्टार स्पोट्र्स पर बात करते हुए कहा कि कोहली वल्र्ड क्लास प्लेयर हैं और उनका सामना करने के लिए टीमों को रणनीति बनानी होती है। शादाब ने टी 20 वल्र्ड कप-2022 में खेली कोहली की पारी याद करते हुए कहा कि कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी मैच में टी 20 वल्र्ड कप में जिस तरह की पारी खेली थी वो दुनिया का कोई और बल्लेबाज उस स्थिति में पाकिस्तान के गेंदबाजी अटैक के सामने नहीं खेल पाता।
कभी भी खेल सकते हैं ऐसी पारी
कोहली ने उस मैच में 53 गेंदों पर नाबाद 82 रन बनाकर भारत को चार विकेट से जीत दिलाई थी। कोहली ने इस मैच में 19वें ओवर में हारिस रऊफ की गेंद पर उनके सिर के ऊपर जिस तरह का शॉट खेल छक्का मारा था उसे देख हर कोई हैरान था। शादाब ने उस पारी की जमकर तारीफ की और अपनी टीम को आगाह करते हुए कहा कि कोहली किसी भी स्थिति में, किसी भी समय उस तरह की पारी खेल सकते हैं।
