जयपुर.राजस्थान मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रमेश बोराणा गुरूवार को कर्नाटक के दौरे पर रहे। पर्यटन विभाग व मेला-उत्सवों से संबंधित कर्नाटक के वरिष्ठ अधिकारियों ने श्री बोराणा का माला और साफा पहना कर व शॉल ओढ़ा कर अभिनन्दन किया। राजस्थान मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने कर्नाटक सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव कपिल मोहन सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियो से कर्नाटक में आयोजित होने वाले मेलो के प्रबंधन पर विस्तृत चर्चा की और राजस्थान सरकार द्वारा पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए मेलों में किए जा रहे नवाचारों की जानकारी दी। उंन्होने मेलों के दौरान राज्य सरकार द्वारा की जा रही सुरक्षा और प्रबंधन की व्यवस्था से सभी को अवगत करवाया। बोराणा शुक्रवार को तिरुपति मंदिर भी जाएंगे और वहां की व्यवस्था व प्रबंधन कार्य भी देखेंगे। तिरुपति मंदिर प्रबंध और वरिष्ठ अधिकारियो के साथ बैठक करेंगे।