नागौर. सीएम अशोक गहलोत ने पिछले दिनों वसुंधरा राजे को लेकर दिए अपने बयान के बाद नागौर में फिर से एक नया बयान दिया है। गहलोत ने कहा कि उनके बयान का गलत अर्थ लगाकर अलग ही माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है। अशोक गहलोत ने अपने बयान को लेकर कहा कि वसुंधरा राजे ने मुझे खुद को कहा नहीं था कि सरकार बचा रही हूं। मैंने सुना था। इसके साथ ही गहलोत ने वसुंधरा राजे पर बदले की भावना से काम करने का आरोप भी लगाया। सीएम गहलोत शनिवार को नागौर जिले के नावां विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थे। यहां गहलोत ने महंगाई राहत कैंप का अवलोकन किया। इस दौरान गहलोत ने कहा कि कहा कि उनकी बात का गलत अर्थ निकाला जा रहा है, सीएम ने कहा कि मैंने भैरों सिंह की सरकार गिराने की साजिश का उदाहरण दिया था। उसी तरह से हमारी सरकार गिराने की भी साजिश की गई थी।
सीएम गहलोत ने राजखेड़ा में दिया था बयान
गौरतलब है कि बीते दिनों धौलपुर के राजखेड़ा में सीएम गहलोत ने भाषण में करीब तीन साल पहले अपनी सरकार पर आए सियासी संकट का जिक्र किया था। इस दौरान उन्होंने यह बयान दिया था। इस दौरान सीएम गहलोत भाजपा पर जमकर बरसे थे। सीएम के इस बयान के बाद राजस्थान की राजनीति गरमा गई थी। भाजपा और कांग्रेस में घमासान मच गया था। दोनों पार्टियों में बयानों की बाढ़ सी आ गई थी। उसके बाद गहलोत के धुर प्रतिद्वंदी सचिन पायलट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उनके इस बयान पर कई सवाल खड़े कर जवाब मांगे थे। पायलट ने कहा कि कि सीएम की बातों में विरोधाभाष है। उनको इसे स्पष्ट करना चाहिए।
