जयपुर. भारत शीतलहर की चपेट में है। ठंड से बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए कई राज्यों ने स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है। राजस्थान के जयपुर में सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों की छुट्टियां 14 जनवरी तक के लिए बढ़ा दी हैं, लेकिन ये सिर्फ पहली से आठवीं तक के छात्रों के लिए होंगी। राजस्थान में ठंड का कहर लगातार जारी है। इसके कारण राज्य में सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी थीं। अब जयपुर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने एक आदेश जारी किया है। जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में पहली से लेकर 8 वीं क्लास तक की 14 जनवरी तक छुट्टियां घोषित की गई हैं। हालांकि इस दौरान स्कूलों में संचालित की जा रही परीक्षाएं जारी रहेंगी। परीक्षा के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
आदेश का पालन नहीं करने वाले स्कूलों पर हो सकती है कार्यवाही
कलेक्टर के आदेश के मुताबिक आगामी गणतंत्र दिवस पर होने वाले कार्यक्रम की तैयारी जारी रहेगी। सवाई मान सिंह स्टेडियम में गणतंत्र दिवस पर प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थी प्रैक्टिस के लिए स्कूलों में उपस्थित रहेंगे। आदेश की अवहेलना करने वाले स्कूलों के संचालकों के खिलाफ कार्र्वाई की जा सकती है।
बढ़ती ठंड के कारण बढ़ाई छुट्टियां
कलेक्टर के आदेश की अवहेलना करने वालों के खिलाफ शिकायत करने के लिए 0141-2704293 इन नंबर पर संपर्क किया जा सकता है। कंट्रोल रूम पर सुबह 8:30 बजे से शाम 6 बजे तक शिकायत की जा सकेगी। गौरतलब है कि राजस्थान के मौसम विभाग ने आगामी दिनों में ठंड़ बढऩे की चेतावनी जारी की है। इसको मद्देनजर रखते हुए कलेक्टर ने छुट्टी बढ़ाने के आदेश जारी किए हैं।
