चूरू. राजस्थान के चूरू जिले में मंगलवार दोपहर को धूल का बवंडर उठा देख सबकी आंखें खुली की खुली रह गई। हर किसी ने इस दृश्य को कैमरे में कैद किया। सोशल मीडिया पर दिखाया। दरअसल ये बवंडर धूल का था। इसके उठने से दिनभर पड़ी धूप से लोगों ने राहत की सांस ली। आंधी इतनी तेज थी कि लोग एक बारगी के लिए जहां थे वहीं थम गए। जैसे आंधी ने बादलों को पूरी तरह से घेरा वैसे ही अंधेरा छा गया। ऐसे में वाहन चालकों को हैडलाइट जलाकर गुजरना पड़ा। तेज ठंडी हवा के कारण लोगों को गर्मी से निजात मिली। आंधी के आने के बाद तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। तेज आंधी के कारण घरों में मिट्टी भर गई। महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

Author: indianews24
Post Views: 23