Namak Ka Totka: पुराने जमाने से नमक को बुरी नजर से बचाव और आर्थिक तंगी से बचाव के लिए प्रयोग किया जाता रहा है। नमक ना सिर्फ घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है बल्कि राहु केतु के बुरे प्रभाव भी समाप्त करता है, लेकिन नमक से जुड़ी कोई भी क्रिया करने से पहले इन बातों का ध्यान रखना चाहिए। ये ना सिर्फ आपके आस-पास मौजूद नेगेटिव एनर्जी को दूर करता है, बल्कि अशुभ ग्रहों के प्रभाव को भी कम कर देता है।
नमक और लौंग
घर में कलह से परेशान हैं तो नमक को कांच की बोतल में रखें और उसमें 4-5 लौंग डाल दें। ऐसा करने से घर की नकारात्मकता भाग जाएगी और सुख शांति का वास होगा। याद रहें नमक को कांच की बोतल में ही रखें स्टील या लोहे में नहीं।
नमक और रेड लाइट
एक कांच के गिलास में नमक और पानी मिलाएं, फिर इस ग्लास को नार्थ ईस्ट दिशा में रखें और यहां रेड बल्ब जला दें। पानी सूखने पर दुबारा पानी भर दिया करें। एक माह तक रोजाना ऐसा करें। आपको धनलाभ होगा साथ ही कहीं फंसा धन भी आपको मिल जाएगा।
कांच और नमक
कांच राहु का कारक है। कांच की कटोरी में नमक भरे और ईशान कोण में रख दें। ऐसा करने पर सुख समृद्धि घर में बनी रहती है। अगर गृह क्लेश से परेशान हैं तो घर के पश्चिम दक्षिण दिशा में भी इस कटोरी को रख सकते हैं।
प्रमोशन
नमक को हाथ में लेकर 7 बार सिर के ऊपर से घुमाएं और फिर घर से बाहर फेंक दें। इससे प्रमोशन के चांस बनेंगे और बिजनेस में भी फायदा नजर आने लगेगा। इस उपाय को 7 दिन लगातार करें।
ये भी पढ़ें: Astrology 2023: इन राशियों को अचानक मिलेगा पैसा,24 जून को है भद्रा राजयोग
धन प्रवाह के लिए
अगर घर में धन रुक नहीं रहा है तो शनिवार और मंगलवार के दिन नमक के पानी का पोंछा लगाना चाहिए. लेकिन अगर समस्या ज्यादा है तो रोजाना नमक के पानी का पोछा लगाएं। ऐसा करने पर घर में लक्ष्मी का प्रवेश होगा और नेगेटिव एनर्जी का नाश होगा।
व्यापार समस्या का निपटारा
अगर बिजनेस में लगातार नुकसान हो रहा है तो फिर नमक की डलिया लें और लाल कपड़े में बांधकर ऑफिस या दुकान के मेन गेट पर टांग दें। ये ट्रिक आप सप्ताह के किसी भी दिन कर सकते हैं। उपाय के तुंरत बाद आपको बदलाव दिख सकता है।
नमक के पानी से नहाएं
आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए रोजाना नमक के पानी से नहाना चाहिए। इससे आपकी नेगेटिव एनर्जी निकल जाती है। करियर में उछाल आता है। नहाने के पानी में सिर्फ एक सूप नमक काफी है.
(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी हमे पुष्टि नहीं करते हैं।)
